January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा19मई*सुघर सिंह पत्रकार के नाम की 5 फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल

इटावा19मई*सुघर सिंह पत्रकार के नाम की 5 फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल

इटावा19मई*सुघर सिंह पत्रकार के नाम की 5 फर्जी फेसबुक आईडी चलाने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध आरोपपत्र दाखिल

प्रधानमंत्री के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दी गयी थी गाली, फोन पर दी गयी थी जान से मारने की धमकी

यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव व प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ यादव लखनऊ, रुद्रप्रताप यादव गोरखपुर, अभय यादव फिरोजाबाद के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल

इटावा। सैफई के पत्रकार सुघर सिंह के नाम की पांच फर्जी फेसबुक आईडी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की आईडी बनाकर अपराध करने वाले पांच अभियुक्तों के विरुद्ध कानपुर पुलिस ने चार्जसीट न्यायालय में भेज दी। अभियुक्तों में फिरोजाबाद, लखनऊ, गोरखपुर, के लोग शामिल थे।

प्राप्त समाचार के अनुसार सुघर सिंह पत्रकार द्वारा सैफई थाने में कुछ अपराधियों के विरुद्ध मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को फेसबुक पर अपशब्द बोलने वालों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया था कुछ शातिर अपराधियों ने इंद्र कुमार व आई के यदुवंशी नाम की फर्जी आईडी बनाकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति व देश की न्यायपालिका न्यायाधीशों के विरुद्ध अभद्र टिप्पड़ी की थी जिसका मुकद्दमा मेरे द्वारा थाना सैफई में दर्ज कराया गया था तो इस मुकदमे में समझौता करने के लिए नोयडा की सपा नेत्री सोनिया यादव ने फोन करके धमकी दी कि उक्त मुकदमा में समझौता कर लो नही तो कुछ भी हो सकता है इसी दौरान सपा नेत्री नेहा यादव ने इलाहाबाद में अमित शाह को काला झंडा दिखाकर काफिला रोक लिया जिस पर कार्यवाही के लिए मेरे द्वारा ट्वीट किया गया और नेहा यादव का आपराधिक इतिहास पुलिस अधिकारियों को बताया गया चूंकि सोनिया यादव नेहा की खास मित्र है और उसकी टीम की है तो सोनिया ने अपनी टीम के लोगों शिवकुमार यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष यादव सेना, जगन्नाथ यादव प्रदेश अध्यक्ष यादव सेना, रुद्रप्रताप यादव सपा नेता गोरखपुर, गजराज यादव रुद्रप्रताप का साथी, अभय यादव ने सुघर सिंह सुघर सिंह सैफई, सुघर सिंह चमार, सुघर सिंह सैफई (इटावा) नरेंद्र मोदी नाम से 6 फर्जी आईडी बनाई और सुघर सिंह पत्रकार के नाबालिग बेटे आयुष के फेसबुक पोस्ट पर गंदी गंदी जातिसूचक गाली दी। इसके अलाबा उपरोक्त अभियुक्त ने सुघर सिंह पत्रकार की पत्नी की फ़ोटो के साथ एक गंदा नंगा फ़ोटो जोड़कर उसे सुघर सिंह की पत्नी की फ़ोटो बताकर बायरल किया। इस पर आईजी आलोक सिंह के आदेश पर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध थाना फजलगंज कानपुर नगर में मुअस 152/18 धारा 420, 500, 507,120बी, 65, 66d, 67a, 3(1)(u) दर्ज कराया गया।
मुकद्दमे की जांच सीओ नजीराबाद अजीत सिंह चौहान व अजीत कुमार रजक द्वारा की गई और कॉल डिटेल्स व सायबर सेल की जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जसीट भेज दी।

सुघर सिंह पत्रकार ने बताया कि नोयडा की सपा नेत्री सोनिया यादव ने नोयडा में प्लाट खरीदने के लिए दो लाख रुपये उधार लिए थे जिसमें उसने साठ हजार रुपये बापस कर दिए थे एक लाख चालीस हजार रुपया बकाया है जब रुपये मांगे तो फर्जी आईडी से मुझे व मेरे परिवार को गाली दी। इतने से भी मन नही भरा तो अपने दोस्तों से मेरी पत्नी का चरित्र हनन कराया। उन्होंने अभियुक्तों के विरुद्ध चार्जसीट न्यायालय भेजने के लिए कानपुर पुलिस को धन्यवाद दिया और बोले कि अब उनकी पत्नी व नाबालिग बेटे को न्याय जरूर मिलेगा।

Taza Khabar