October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18मई*दो पक्षों में हुए झगड़ा में कई घायल*

औरैया18मई*दो पक्षों में हुए झगड़ा में कई घायल*

औरैया18मई*दो पक्षों में हुए झगड़ा में कई घायल*

*पीड़ित की तहरीर पर जांच में जुटी पुलिस,थाना क्षेत्र के गांव महतेपुर का मामला*

*फफूंद,औरैया।* थाना क्षेत्र के एक गाँव मे घर के दरवाजे पर सो रहे पाँच लोगो को गाँव के चार लोगो ने सोते हुए दवा लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया।पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गाँव महतेपुर निवासी सुनील कुमार पुत्र निन्हा लाल कठेरिया ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार की रात्रि को लगभग 10 बजे घर के दरवाजे पर रबी कुमार ,श्री काँन्त पुत्रगण विष्णुदयाल, सुनील कुमार पुत्र नन्हे लाल,संजय कुमार पुत्र सुभाष चंन्द्र,नन्हे लाल पुत्र बिहारी लाल अपने दरबाजे पर सो रहे थे तभी विपक्षीगण गाँव निवासी गंम्भीर सिंह व समीर सिंह तथा प्रदीप सिंह पुत्रगण राम औतार एवं दीपू पुत्र गंम्भीर सिंह आये और सोते हुए दवा लिया और गाली – गलौज करते हुए लाठी डंडो व धारदार हथियार से मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया। शोरगुल की आबाज सुनकर आस पास के लोग आ गए। लोगो को आता देख उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंम्भीर घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।