पंजाब16मई*1280 नशीली गोलियां, 10 किलो पोस्त व 104500 रूपये ड्रग मनी सहित काबू तीन आरोपी जेल भेजे
अबोहर, 16 मई (शर्मा): थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, एएसआई गरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी ने 1280 नशीली गोलियां, 10 किलो पोस्त व 104500 रूपये ड्रग मनी सहित काबू तीन आरोपियों भूपिंद्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, मनजीत वासी वासी कंधवाला अमरकोट ढाणी नाईयांवाली व सुखदेव सिंह उर्फ सोनू पुत्र अमर सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह को रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जानकारी अनुसार थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार, एएसआई गरीश कुमार व अन्य पुलिस पार्टी बस स्टैंड बहावाला खड़े थे कि खास मुखबिर ने सूचना दी कि भूपिंद्र सिंह व मनजीत सिंह दोनो भाई वासी कंधवाला अमरकोट ढाणी नाईयांवाली नशा लाकर बेचने का काम करते हैं। अगर उन्हें पकड़ा जाये तो उनसे भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद हो सकता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो आरोपी भूपिंद्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, मनजीत वासी वासी कंधवाला अमरकोट ढाणी नाईयांवाली व सुखदेव सिंह उर्फ सोनू पुत्र अमर सिंह वासी ढाणी कड़ाका सिंह को मोटरसाईकिल सहित 10 किलो चूरा पोस्त, 1280 नशीली गोलियां ट्रामाडोल व 104500 रूपये ड्रग मनी बरामद की। तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा नं. 44, 10.05.2022 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। तीनों आरोपियों को आज न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। डीएसपी अवतार सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशे पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाये गये हें। थाना बहाववाला पुलिस ने आरोपियों को नशीली गोलियों व सहित काबू किया है। रिमांड के दौरान पता लगाया जायेगा कि यह नशा कहां से लेकर आते थे ओर किसे सप्लाई करते थे। मामले की जांच जारी है।
फोटो: 8, पुलिस पार्टी व आरोपी
—
SATYA NARAYAN SHARMA
Crime Reporter
Contact No. 70870-64500, 98150-75201
सत्य नारायण शर्मा (शर्मा पत्रकार)
Nai Abadi St. No.11, Kumarawali Gali, ABOHAR
क्राईम रिपोर्टर, अबोहर, जिला फाजिल्का (पंजाब)
हर प्रकार की खबरें, विज्ञापन, जन्मदिन, सालगिरह, शोक बेदखली, बेदखली बहाल करवाने, कोर्ट नोटिस संदेश प्रकाशित करवाने के लिए सम्पर्क करें
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।