October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी14मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

कौशाम्बी14मई*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरे

[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *46 अवैध कब्जा धारकों से वसूली चार अवैध कब्जा धारकों के गिराए गए घर*

*योगी सरकार की बुलडोजर योजना तहसील के अधिकारियों की लूट का बना अड्डा*

*कौशाम्बी* योगी सरकार अवैध कब्जा धारकों पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही का निर्देश दे रही है लेकिन योगी सरकार के इस निर्देश पर सरकार डाल डाल तो अधिकारी पात पात की तर्ज पर चल रहे हैं योजना से जुड़े राजस्व विभाग के लोगों द्वारा बेखौफ तरीके से पक्षपात किया जा रहा है गरीब कमजोर मजलूम जो राजस्व अधिकारियों की मांग नहीं पूरी कर पाते उनके घरों पर बुलडोजर चला कर सरकार से वाहवाही लूटी जा रही है खुलेआम बेखौफ तरीके से न्याय की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं और अवैध कब्जे हटाने के नाम पर खुलेआम धना दोहन हो रहा है ताजा मामला मंझनपुर तहसील क्षेत्र के रकसौली गांव का है जहां खलिहान की भूमि संख्या 313 पर 50 लोगों से अधिक ने अवैध कब्जा कर भवन बना लिया है अवैध तरीके से भवन बनाए जाने के मामले में राजस्व कर्मियों की भूमिका हमेशा सवालों के घेरे में रही है इस जमीन पर कई दो मंजिले भवन भी बनाए जा चुके हैं पूरी तरह से राजस्व विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में है सरकारी जमीनों पर कब्जा कराने वाले राजस्व निरीक्षकों की संलिप्तता के चलते उन्हें गिरफ्तार कर जेल दिया जाना चाहिए लेकिन उन्हें जांच का जिम्मा सौंप दिया गया है इसी भूमि पर गांव के मिट्ठू लाल नियामत उल्ला लालचंद कासिम अली आदि ने भी झोपड़पट्टी डाली थी अवैध कब्जा धारक 46 लोगों को नजरअंदाज करते हुए चार लोगों के झोपड़पट्टी को बुलडोजर से गिरा कर लेखपाल ने सरकार को अतिक्रमण मुक्त खलिहान की रिपोर्ट भेज दी है आखिर 46 लोगों के भवन पर बुलडोजर चलाने में तहसील अधिकारियों को साँप क्यों सूंघ गया है यह बड़ी जांच का विषय है और तहसील प्रशासन के पक्षपातपूर्ण कार्यवाही को यदि योगी सरकार ने संज्ञान लिया तो जहां अवैध कब्जा धारकों की मुसीबत बढ़ेगी वहीं तहसील प्रशासन पर भी सरकार का चाबुक चल सकता है

[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *जिससे विवाद उसी का बयान युवक ने कर लिया आत्महत्या*

*युवक की मौत के बाद पुलिस भी युवक के आत्महत्या की करने लगी बयान बाजी*

*कौशाम्बी।* सैनी कोतवाली क्षेत्र के मोती का पुरवा मजरा कोरियो गांव में पारिवारिक विवाद के बाद शनिवार को एक युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है परिजनों ने युवक की मौत के बाद आत्महत्या के बात प्रचारित कर दी है जिससे विवाद था वहीं युवक के आत्महत्या की बात कर रहा है और विवादित व्यक्ति के बयान पर पुलिस भी युवक की आत्महत्या की बात प्रचारित करने लगी है मामला संदिग्ध प्रतीत होता है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

घटनाक्रम के मुताबिक सैनी कोतवाली के मोती का पुरवा मजरा कोरिया निवासी इंद्रजीत सिंह उम्र 27 वर्ष पुत्र सुरेश सिंह का पत्नी से विवाद होता रहता था शनिवार की दोपहर पत्नी ने गांव वालों को बताया कि युवक ने आत्महत्या कर लिया है अब सवाल उठता है कि जिससे विवाद रहता था वही इस मौत के प्रकरण पर प्रकाश डाल रहा है और पुलिस भी उस मामले को सत्य मानकर युवक के आत्महत्या की बात को प्रचारित करने लगी है मृतक युवक की पत्नी का कहना है कि अपने घर के अंदर दरवाजा बंद करके छत के चुल्ले में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पत्नी से विवाद की पुष्टि परिवार के अन्य लोग और ग्रामीण भी कर रहे हैं इसलिए युवक की मौत संदिग्ध प्रतीत होती है कहीं विवादित व्यक्ति को रास्ते से हटाने की योजना तो नहीं है

[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *हत्याभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा*

*कौशाम्बी* थाना करारी पर पंजीकृत मुकदमा पॉक्सो एक्ट के अभियुक्त मन्नू उर्फ सुखराज लोध पुत्र रान सिंह निवासी हन्जापुर थाना मझनपुर को न्यायालय एडीजे-9 द्वारा शासन की प्राथमिकता के आधार पर गम्भीर एव जघन्य अपराधों में पैरवी कर अभियुक्त को सजा दिलाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में प्रभावी पैरवी कराते हुए मानिटरिंग सेल के माध्यम से आजीवन कारावास तथा दो लाख सत्तर हजार रूपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।

[5/14, 19:39] +91 99191 96696: *हत्यारोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*

*कौशाम्बी* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोखराज पुलिस बल द्वारा वांछित अभियुक्त महेन्द्र उर्फ शनि पटवा पुत्र स्व0 महेश चन्द्र निवासी असोथर रोड थरियाव थाना थरियाव जनपद फतेहपुर को मुखबिर की सूचना पर टेडीमोड से हाईवे चेकिंग के दौरान गिरफ्तारी कर गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ व निशादेही पर आलाकत्ल लोहे का पाना (रिच), गमछा व मौके से देशी शराब की सीसी व मृतक का एक अदद मोटर साइकिल बरामद कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया है