October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14मई*मेगा योग कार्यक्रम की हुई शुरुआत

औरैया14मई*मेगा योग कार्यक्रम की हुई शुरुआत

औरैया14मई*मेगा योग कार्यक्रम की हुई शुरुआत

नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वाधान में योग महोत्सव के मेगा योग कार्यक्रम की हुई शुरुआत नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक अनवर वारसी के निर्देशन में एनी बेसेंट पब्लिक स्कूल ब्रह्म नगर औरैया में कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य अजय राजपूत ने योग के बारे में विस्तार पूर्वक बताया योग भारत की प्राचीनतम विधा है योग क्रिया के माध्यम से ऋषि मुनि सैकड़ों वर्ष तक निरोगी रह कर अपना जीवन यापन करते थे उन्होंने कहा आज भारतवर्ष की युवा पीढ़ी पाश्चात्य सभ्यता का अनुसरण कर रही है इस कारण से तमाम तरीके की बीमारियां फैल रही है बीमारियों से बचाव के लिए योग पद्धति को अपनाना होगा तभी व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रख पाएंगे शरीर स्वस्थ होगा तभी घर परिवार में सुख समृद्धि होगी इस दौरान ओम का उच्चारण करने के बाद कपालभाति ताड़ासन अनुलोम विलोम वृक्षासन मयूरासन तितली आसन सहित कई आसनों और योग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सर्वेश यादव ने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं इनका विकास होगा तो देश का विकास होगा बच्चे ही युवा होते हैं इन्हीं में से देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिलाधिकारी सहित तमाम आला अधिकारी इन्हीं विद्यालय से बनकर निकल ते है सभी लोग योग पद्धति को अपनाएंगे शरीर स्वस्थ रहेगा निरोगी रहकर देश व समाज की सच्ची सेवा कर सक सकते है चाहे खेत पर किसान हो यसीमा पर जवान व्यापारी वर्ग कर्मचारी इनका निरोगी होना जरूरी है तभी देश विश्व गुरु बनेगा इस अवसर प्रमुख रूप से राम जी सर दिनेश सर दिनेश शर्मा मनु स्नेहा मानसी उमा अंजली शिल्पी बंदना गोल्डी राखी ज्योति खुशी लक्ष्मी सहित विद्यालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केंद्र के एनवाई संजीव ने किया