March 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया13मई*निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक लोगो ने शिविर का उठाया लाभ*

औरैया13मई*निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक लोगो ने शिविर का उठाया लाभ*

औरैया13मई*निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 200 से अधिक लोगो ने शिविर का उठाया लाभ*

*औरैया।* शुक्रवार को औरैया स्थित नयन ज्योति फाउंडेशन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच , मधुमेह जांच एवम ब्लड प्रेशर जांच शिविर का आयोजन किया गया , जिसमे 200 से अधिक लोगो ने निशुल्क शिविर का लाभ उठाया , शिविर में आए हुए लोगो मे बढ़ती गर्मी की वजह से नेत्र रोगियों की संख्या में आंख में लालामिमी , जलन , आंसू आना , आंख का सुखना , सिर दर्द रहना , आंखो के दर्द के साथ साथ आंसू की समस्या जैसे रोग अधिक संख्या में देखे गये। नयन ज्योति आई हॉस्पिटल औरैया के निदेशक नेत्र चिकित्सक डॉ मनीष वर्मा का कहना है, कि बढ़ती गर्मी के कारण नेत्र रोगियों के समस्या बढ़त तेजी से बढ़ रही है। शिविर में मधुमेह रोगियों के जांच में से 193 मरीजों में 41 रोगियों में शुगर रोगी मिले । डाक्टर वर्मा का कहना है की शुगर रोगियों में नेत्र रोग का बढ़ना एक सामान्य बात है , जिसमे समय समय पर शुगर रोगियों को नेत्र चिकित्सक से अपनी आंखो की जांच भी करानी चाहिए , ताकि कोई भी परेशानी होने पर सही समय पर उसका इलाज हो सके । शिविर में निशुल्क दवाइयाँ , चश्मे भी वितरत किए गये।

About The Author

Taza Khabar