*झोलाछाप बेख़ौफ होकर धड़ल्ले से मरीजो को भर्ती कर चढ़ा रहे है बोतले*
*मेडिकल स्टोर संचालक कबाड़ की तरह चारपाई औऱ तख्त पर लिटाये है बीमार मरीजों को*
*फफूँद,औरैया।* भीषण गर्मी के कारण नगर एवम ग्रामीण क्षेत्रो में मरीजो की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है,प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजो की संख्या बढ़ गई है,झोलाछापों के यहां भी मरीजो को भर्ती कर उनका इलाज कर जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है,घरेलू चारपाई और तख्तों पर मरीजो को गंन्दगी वाली जगह पर रखा जा रहा है।रोड़ के सामने चल रहा अवैध अस्पताल स्वास्थ विभाग को नजर नही आता है।
नगर के मोहल्ला बाबा का पूर्वा में पाता बाईपास पर रोड़ पर एक बिल्डिंग में एक झोलाछाप मरीजो को भर्ती कर बेख़ौफ़ होकर धड़ल्ले से इलाज कर रहा है,भीषण गर्मी में उल्टी दस्त पेट दर्द तथा बुखार के गम्भीर मरीजो का भी यह झोलाछाप इलाज करते देखा जा सकता है,मरीजो को तख्तों औऱ घरेलू चारपाई पर गंन्दगी वाली जगह पर लिटाये हुए भीषण गर्मी में भी मरीजो के लिए हवा का पर्याप्त इंन्तजाम नही है। संतोष मेडिकल स्टोर के नाम से मैन बाईपास रोड़ पर यह झोलाछाप एक बोर्ड लगाए हुए है दिखावे के लिए एक दुकान है जिसमे फर्नीचर लगा है लेकिन दवाइयां नही है लेकिन मेडिकल स्टोर का संचालक जो झोलाछाप डॉक्टर बना हुआ है दवाइयां छुपा कर रखता है भर्ती मरीजों का भी अपने पास रखी दवाईयों से करता है,इलाज दिखाने आने वाले मरीजो को भी दवाएं देता है इंजेक्शन भी लगाता है।कई वर्षों से झोलाछाप अस्पताल चला रहा है जो पाता बाईपास पर रोड़ के किनारे है लेकिन स्वास्थ विभाग की अभी तक नजर नही पड़ी।विभाग जानकर भी अनजान बना हुआ है जिससे कभी भी मरीजो की जान से खिलवाड़ हो सकता है। दिबियापुर सी एच सी अधीक्षक डॉक्टर बी पी शाक्य ने कहा कि वह जाकर देखेगे।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।