छतरपुर09मई*बुंदेलखंड में भाजपा ने दी कांग्रेस को मात
ओबीसी मोर्चा के कद्दावर नेता सुखलाल रैकवार ने हजारों समर्थकों के साथ शामिल*
*पंकज पाराशर छतरपुर✍️*
बुंदेलखंड के कद्दावर नेता, ओबीसी मोर्चा के सम्मान में सरकार के खिलाफ आग उगलने वाले सुखलाल रैकवार ने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए है l सुखलाल रैकवार भाजपा कार्यालय पहुंचकर जिला प्रभारी अवधेश नायक, जिलाध्यक्ष मलखान सिंह चौहान व नगर पालिका परिषद छतरपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती अर्चना गुड्डू सिंह द्वारा कमल का झंडा थमाकर सदस्यता दिलाई गई l भाजपा में शामिल होकर सुखलाल रैकवार ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और कहा कि मैं जनता के साथ हूं और रहूंगा, क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा ही विकास का विकल्प है l
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।