फाजिल्का09मई*नगर निगम मेयर व अपनी आभा अपना अबोहर टीम ने स्टील ब्रिज ठीक करवाया
अबोहर, 9 मई (शर्मा): अबोहर के विधायक संदीप जाखड़ के नेतृत्व में नगर निगम के मेयर विमल ठठई, संजय जाखड़, सोनू अरोड़ा, विपन शर्मा, डॉ. मुकेश, जगदीश कुमार वासी ढींगवाली, विकास सिंगला व अन्य टीम के सहयोग से स्टील ब्रिज पर टूटी हुई टेलों की जगह सीमेंट लगाकर पेचवर्क किया ताकि लोगों को राहत मिल सके। काफी समय से स्टील ब्रिज की टाईलें टूटी हुईं थी जिससे लोगों को परेशानी हो रही थी। विधायक संदीप जाखड़ ने स्टील ब्रिज की दुर्दशा के बारे में जानकारी मिलने के बाद अपनी टीम के सहयोग से इस ब्रिज को ठीक करवाया।
फोटो:2, स्टील ब्रिज पर किया गया पेचवर्ग व जानकारी देते मेयर विमल ठठई व अन्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मेरठ08जुलाई25* पूर्व बीजेपी विधायक की बेटी पर CBI केस का मामला.
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर सुबह 09:00 बजे की राज्य, देश, विदेश की ख़बरें
मथुरा 7 जुलाई 25 को 6:30 बजे मथुरा के राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट