कन्नौज09/05/2022/*धूमधाम से मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती
हसेरन_हसेरन मेन चौराहे पर सोमवार को महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई काफी संख्या में लोग एकत्रित हो लोगों में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर आरती उतारी उनके नाम का जयघोष किया गया बात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई हर्षोल्लास के साथ जयंती मनाई गई हसेरन मेन तिरहा पर कन्हैया भदौरिया की दुकान पर महाराणा प्रताप की जयंती का कार्यक्रम किया गया सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए राजपूत करणी के जिला अध्यक्ष अकुर प्रताप सिंह ने बताया मेवाड़ नरेश राजा महाराणा प्रताप सिंह जयंती का कार्यक्रम मनाया गया उनके पथ पर चलने का संकल्प लिया गया बताया कि वीर शिरोमणि हिंदू सम्राट महाराणा प्रताप अपने पराक्रम से कई बार मुगलों को युद्ध में धूल चटा दी ऐसे योद्धा को हम नमन करते हैं कार्यक्रम में उपस्थित शिवम ठाकुर राघव ठाकुर बासु ठाकुर राजपुर अर्पित ठाकुर अवनीश दुबे रोहित ठाकुर अन्य
कन्नौज से जिला ब्यूरो चीफ शिवम गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आजतक
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।