हैदराबाद07मई* आनर किलिंग का मामला –
मुस्लिम धर्म कि लडकी से शादी करने पर हिंदू युवक को चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट !
(हैदराबाद)- खबर सरूरनगर तहसीलदार कार्यालय के पास कि हैं | घटना 4 मई को करीब सुबह 9 बजे कि हैं| जहाँ एक व्यक्ति की कुछ लोगो ने चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी| घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गयी और शव को हिरासत मे ले लिया| म्रतक युवक की पहचान नागराज के रुप मे हुई| पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार थे और कथित तौर पर नागराज की चाकू मार हत्या करके फरार हो गये |
म्रतक कि नाम नागराज उम्र 25 वर्ष निवासी बिल्लापुरम का था| जिसने सैयद सुल्ताना उर्फ पल्लवी से तीन महीने पहले ही शादी कि थी| 04 मई को हुई घटना का मामला आनर किलिंग का बताया जा रहा हैं |
नागराज के परिवार वालो का कहना हैं कि हत्या लडकी के परिवार वालो ने करवाई हैं | पुलिस ने संदिग्धों को हिरासत मे लिया| जो कि सभी लडकी के परिवार से हैं| मौके पर मौजूद कई लोगों ने घटना का वीडियो बनाया तो कुछ ने तस्वीरे कैमरे मे कैद की जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है,मगर अफसोस इस बात का कि किसी ने म्रतक को बचाने कि कोशिश नहीं की |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घटना भीडभाड वाली सडक पर हुई थी| घटना स्थल वाले इलाके मे तनाव की स्थिति पैदा हो गयी |
नागराज ने पल्लवी से ( तीन महा पूर्व मे सैयद अश्रीन सुल्ताना) से 31जनवरी को उसके परिवार की इच्छा के विरुद्व शादी की थी जिसके बदले नागराज को दिनदहाड़े चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया | नागराज के परिजनों का कहना हैं कि उनके बेटे की हत्या इसलिए की गयी की वह दूसरे धर्म यानी हिंदू धर्म का था| तो वही बीजेपी के नेताओ ने नागराज के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए विरोध मे प्रदर्शन भी किया| बीजेपी से तेलंगाना विधायक राजा सिंह ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की| भाजपा राष्ट्रीय प्नवक्ता शहजाद पूनावाला ने शुक्रवार को ट्विटर पर टिप्पणी की | पूनावाला ने कहा कि अगर हिंदू पत्नी के मुस्लिम पति को उसके परिवार ने मार दिया होता तो हम जानते हैं कि अब तक क्या होता |
रिपोर्टर – अमन शाक्य |
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग