October 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ07मई*काकोरी थाना के अंतर्गत समदा चौकी क्षेत्र के ग्राम चकौली में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी*

लखनऊ07मई*काकोरी थाना के अंतर्गत समदा चौकी क्षेत्र के ग्राम चकौली में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी*

*ब्रेकिंग न्यूज़ काकोरी*

विवेक राय(पत्रकार)

लखनऊ07मई*काकोरी थाना के अंतर्गत समदा चौकी क्षेत्र के ग्राम चकौली में ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर महिला ने लगाई फांसी*

*पूरा मामला ग्राम चकौली का है जहां एक विवाहित महिला का नहाते वक्त का वीडियो बनाकर महिला को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था जिसके चलते महिला ने परेशान होकर फांसी लगा ली*

*वहीं मृतिका के भाई ने बताया कि मेरी बहन राजकुमारी पत्नी संजय उर्फ पप्पू, जिसे रवि साहू ग्राम मौरा थाना दुबग्गा के द्वारा लगातार वीडियो वायरल करने के नाम पर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जा रहा था जिससे तंग आकर मेरी बहन ने आत्महत्या कर ली*

*यही नहीं मैंने जब रवि साहू से संपर्क किया और उससे बात करनी चाही तो वह मुझे व मेरे परिवार को गंदी गंदी गालियां देने लगा और मेरे बहन बहनोई को जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग मेरे पास मौजूद है*

Taza Khabar