[5/6, 21:05] Ankur Gupta Bidhuna: नई दिल्ली
सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई द्वारा फारुख अब्दुल्ला की 370 संबंधी याचिका की जल्द सुनवाई का जिक्र करते ही परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर में परिसीमन जारी कर दिया !
5 अगस्त 2019 को बगैर विधानसभा प्रस्ताव के राज्यपाल ने अपने आदेश से जम्मू और कश्मीर को अलग अलग केन्द्र शासित राज्य की अधिसूचना केन्द्र सरकार से जारी करवा दी थी !
फारुख अब्दुल्ला ने राज्यपाल के आदेश के खिलाफ तत्समय सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी और जो अभी तक लम्बित है !
पिछले सप्ताह ही सीजेआई ने फारुख अब्दुल्ला के वकील कपिल सिब्बल से उपरोक्त याचिका को जुलाई / अगस्त में सुनने का आश्वासन दिया था !
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:15] Ankur Gupta Bidhuna: दिल्ली
पूर्व मंत्री चौधरी अजित सिंह की पहली पुण्यतिथि,
अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुई श्रद्धांजलि सभा,
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर श्रद्धांजलि सभा पहुंचे,
जयंत चौधरी समेत पूरे परिवार ने दी श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट- अमन शाक्य
[5/6, 21:16] Ankur Gupta Bidhuna: हरदोई-
25 हजार का इनामी बदमाश सचिन सक्सेना गिरफ्तार,
उत्तराखंड में 4 लोगों की निर्मम हत्या मामले में फरार था,
मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने हरदोई से गिरफ्तार किया,
बदमाश के पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद हुए।
रिपोर्ट- अमन शाक्य
[5/6, 21:20] Ankur Gupta Bidhuna: आजम खान की मुश्किले और बढ़ी-
सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई के बाद उप्र सरकार ने नई कार्यवाही की,
जेल से अभी नही निकल पाएंगे आज़म खान
आज़म खान के खिलाफ वारंट हुए जारी
यतीमखाने की ज़मीन पर बने स्कूल का मामला
एक स्कूल के कागज पर तीन स्कूल की मान्यता ली
धारा 467,468,471,420 और 120 बी की धाराएं केस में बड़ाई गयी,
MP MLA कोर्ट ने जारी किए वारंट
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:24] Ankur Gupta Bidhuna: प्रयागराज
बाहुबली मुख्तार अंसारी से जुड़ा मामला –
हाईकोर्ट के जज ने खुद को सुनवाई से अलग किया!
जस्टिस राजीव गुप्ता ने खुद को सुनवाई से अलग किया !
मुख्तार अंसारी का मामला चीफ जस्टिस को रेफर किया!
सुनवाई के लिए नई बेंच गठित करने की सिफारिश की!
4 लोगों को शस्त्र लाइसेंस दिए जाने का है मामला ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:31] Ankur Gupta Bidhuna: वाराणसी
AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रेस वार्ता-
सरकार बुलडोजर चलाकर वाहवाही लूट रही,रक्षक ही भक्षक बनेंगे तो न्याय कहां से मिलेगा’- संजय
‘थाने आतंक के अड्डे बनेंगे तो न्याय कहां मिलेगा,चंदौली मामले पर अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई’
‘आम आदमी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी,सभी जिला मुख्यालय पर AAP प्रदर्शन करेगी-संजय
‘ललितपुर,चंदौली मामले में CBI से जांच कराई जाए,कोयले का उत्पादन बढ़ा तो संकट कैसे पैदा हुआ’-संजय
कोयले का उत्पादन 27 फ़ीसदी बढ़ा है,यूपी में सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेगी AAP’- संजय
‘निकाय चुनाव के लिए तैयारी जोरों पर चल रही,1 जुलाई से तिरंगा शाखा का आयोजन किया जाएगा’
‘10,000 तिरंगा शाखा बनाने का रखा गया लक्ष्य,चंदौली मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई हो- संजय
चंदौली मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हो,तेजिंदर बग्गा के खिलाफ 5 नोटिस जारी हुईं थी’- संजय
‘बग्गा ने एक भी नोटिस का जवाब नहीं दिया,पंजाब पुलिस अपना काम कर रही- संजय सिंह
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:33] Ankur Gupta Bidhuna: दिल्ली
तेजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला,आप विधायक सौरभ भारद्वाज का बयान-
कोई बदले की राजनीति नहीं हो रही – सौरभ
जांच में सहयोग न करने पर गिरफ्तारी- सौरभ
बग्गा को 5 बार समन दिया गया था – सौरभ
फिर भी बग्गा ने जांच में सहयोग नहीं किया- सौरभ
पंजाब पुलिस निष्पक्ष होकर कार्रवाई कर रही- सौरभ
पंजाब के किसी कोर्ट ने इन्हें राहत नहीं दी- सौरभ
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:34] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
एनकाउंटर से बचने के बाद बिकरू काण्ड का मुख्य अभियुक्त जय वाजपेई अब साजिश के तहत लैंड माफिया घोषित ।
एनकाउंटर से बचाने वाले की नई चाल !
एंटी भू माफिया ऑपरेशन के तहत जय वाजपेई पर कार्यवाही, जान सुरक्षित करने का नया तरीका
कानपुर प्रशासन ने जय बाजपेई को लैंड माफिया घोषित किया
जुलाई 2019 में हुआ था कानपुर का बिकरू कांड
बिकरू कांड मामले में जेल में बंद है जय बाजपेई !
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:36] Ankur Gupta Bidhuna: ब्रेकिंग न्यूज़
ऑल इंडिया कांग्रेस के सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने जारी की राजस्थान में संगठन चुनाव के लिए डीआरओ की लिस्ट
यूपी कांग्रेस के कई बड़े चेहरों को बनाया राजस्थान चुनाव में डीआरओ
यूपी कांग्रेस के प्रिंट मीडिया इंचार्ज अशोक सिंह को मिली जिम्मेदारी
राजस्थान के भीलवाड़ा जनपद के बनाए गए डीआरओ
भीलवाड़ा राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष का है जनपद
अशोक सिंह के अलावा नसीम कुरैशी, वीर सिंह चौधरी, सतीश शर्मा को बनाया गया डीआरओ
बीजेपी की तर्ज पर संगठन को दुरुस्त करने के लिए कांग्रेस ने भी शुरू की तैयारी
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय निरुपम बनाए गए हैं पूरे प्रदेश के पीआरओ
संगठन चुनावों में पीसीसी, एआईसीसी व जिला अध्यक्षों का होना है चुनाव
इनके सहारे राजस्थान चुनाव में जीत हासिल करने की बन रही रणनीति
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:39] Ankur Gupta Bidhuna: COVID 19 काल से पूर्व भारत सरकार /राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकारों को भारतीय रेलवे में किराए में मिलने वाली छूट अभी भी शुरू नहीं हुई है।
कुछ समय पूर्व रेल मंत्री ने आश्वासन भी दिया था कि यह व्यवस्था जल्द शुरू होगी । इस व्यक्तव्य को लगभग 6 माह हो चुके हैं।
किंतु अभी तक इस व्यवस्था को बहाल नहीं किया गया है।
एक अधिकारी से इस विषय पर पूछने पर बताया कि पत्रकारों को रेल यात्रा हेतु मिलने वाले रेल किराए में छूट संबंधी कोई नोटिफिकेशन अभी नहीं आया है।
गौर करने वाली बात ये है कि कोरोन काल में दी गई तथाकथित छूट को सरकार ने समाप्त कर दिया है । कोरोना काल को आपदा में अवसर बनाकर जनता से अधिक से अधिक सभी भुगतान करवा लिए गए हैं।
तो फिर पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाओं को अब तक क्यों बहाल नहीं किया गया है???
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:40] Ankur Gupta Bidhuna: बरेली
दबंगों ने पत्रकार पर जानलेवा हमला किया,पत्रकार अम्बुज गम्भीर रूप से घायल हुए,संपत्ति विवाद को लेकर दबंगो से है विवाद ,फैसला न करने पर किया जानलेवा हमला ,घायल पत्रकार को इलाज के अस्पताल भेजा,फरीदपुर के लाइन पार मोहल्ले का मामला.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 21:42] Ankur Gupta Bidhuna: केंद्र सरकार बनाने जा रही है काशी कोलकाता एक्सप्रेस वे
600 किमी की दूरी, 6 से 7 घण्टे में होगी पूरी
दिल्ली ।
केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट पर विशेष बल दिया है. इसके तहत भारतमाला परियोजना के तहत आम बजट में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कोलकाता के लिए नए एक्सप्रेसवे की घोषणा की गई है. इससे वाराणसी और कोलकाता जैसे दो बड़े महानगरों के बीच की जर्नी कम समय में संभव हो सकेगी.
बता दें कि वाराणसी से कोलकाता के बीच करीब 600 किमी लंबे नए एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जाएगा, जो झारखंड के कई जिलों से गुजरेगा. इस आठ लेन के एक्सप्रेसवे के बनने से वाराणसी से कोलकाता की दूरी महज 6 से 7 घंटे में पूरी होगी ।
जानकारी के अनुसार यह नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे 8 लेन का होगा. इसके बन जाने से उत्तर प्रदेश के चंदौली होते हए बिहार, झारखंड और बंगाल के बीच तेज कनेक्टिविटी मिलेगी. काशी-कोलकाता नए एक्सप्रेसवे से चंदौली, भभुआ, सासाराम, औरंगाबाद, बोकारो, रांची, पुरुलिया का सीधा संपर्क हो जाएगा.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 22:02] Ankur Gupta Bidhuna: मेरठ
पशुधन प्रसार अधिकारी से 5 लाख की रंगदारी मांगी!
जिला पंचायत सदस्य के पति पर वसूली के आरोप!
पैरोल पर बाहर है आरोपी विश्वास चौधरी!
पिस्टल सटाकर अधिकारी से मांगी गयी रंगदारी!
आरोपी के खिलाफ फलावदा थाने में मुकदमा दर्ज.
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[5/6, 23:00] Ankur Gupta Bidhuna: कूड़े के ढेर से संक्रमण फैलने का खतरा,आसपास रहने वाले लोगों की बड़ी चिंता!
लखनऊ (उत्तर प्रदेश)- खबर उत्तर प्रदेश के लखनऊ से है! जंहा बरावन कला रोड के पास स्थित पूना सिटी मे लगाये जा रहे कचरे के ढेर से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ती दिख रही है कचरे के ढेर से कई संक्रमित बीमारियां फैल सकती हैं जो वहां के निवासियों व वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है| स्थानीय लोगों का कहना है कि कचरा काफी समय से डाला जा रहा है जिससे वहा के लोगो के मन मे संक्रमित बीमारिया फैलने का डर देखा गया | कचरा को डालने के लिए वहा पर लगे पेड़ों को भी काटा गया| उस रास्ते से निकलने वाले राहगिरो को बदबू से अत्यंत परेशानी होती है | कचरे से निकलने वाली बदबूदार हवा अस्थमा के मरीजों के लिए काल बन रही है ! और कई प्नकार की बीमारियो के फैलाने खतरा दिन प्नतिदिन बढता जा रहा हैं |
रिपोर्टर – अमन शाक्य |
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*बार एसोसिएशन चुनाव 2025: नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू,प्रत्याशी अधिवक्ताओं में उत्साह।
प्रयागराज7जुलाई25*निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 3000 से अधिक मरीजों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
अयोध्या7जुलाई25*पूर्व मंत्री आनंदसेन ने फीता काटकर लकी डिजिटल स्टूडियो का किया उद्घाटन