पंजाब06मई*पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह का जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन, हासिल किये मैडल
नैशनल मास्टर एथलैटिक्स चैम्पियनशिव में पंजाब पुलिस के जवान लखविंद्र सिंह का जैवलिन थ्रो में शानदार प्रदर्शन, हासिल किये मैडल
इलाके का नाम नैशनल स्तर पर चमकाया
अबोहर,6 मई (शर्मा): चेनई तामिलनाडू में 42वीं नैशनल मास्टर एथलैटिक्स तथा खेलो इंडिया नैशनल मास्टर एथलैटिक्स में पंजाब पुलिस विभाग के लखविंद्र सिंह ने सिल्वर तथा ब्रांज मैडल हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने युवाओं को लखविंद्र सिंह से प्रेरणा लेने तथा खेलो में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने युवा नशों को त्याग कर खेलों की ओर ध्यान दें। गौरतलब है कि लखविंद्र सिंह कोर्ट लखबीर सिंह की कोर्ट में बतौर नायब कोर्ट की डयूटी निभा रहा है। लखविंद्र सिंह ने चेन्नई में ब्रंाज मैडल व दिल्ली में सिल्वर मैडल हासिल किया। इसके अलावा लखविंद्र सिंह का फिनलैंड यूरोज में 27 जून को रही वल्र्ड मास्ट एथलैटिक्स चैम्पियनशिप भी चयन हुआ है। एसएसपी भूपिंद्र सिंह ने लखविंद्र सिंह को सम्मानित करते हुए उन्हें बधाई दी।
फोटो:2, लखविंद्र सिंह को सम्मानित करते एसएसपी, व मैडल दिखाते लखविंद्र सिंह
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण