पंजाब06मई*कुछ वर्ष पूर्व बना स्टील ओवर ब्रिज खस्ता हाल
-टाईलें उखडऩे के कारण हर रोज होती हैं दुर्घटनाएं
– रेलवे विभाग बड़े हादसे के इंतजार में
अबोहर,6 मई (शर्मा): कुछ वर्ष पूर्व बनाया गया रेलवे स्टील ब्रिज खस्ताहाल हो गया है। इस ब्रिज पर लगी टाईलें उखडऩे के कारण हर रोज दुर्घटनाएं होती हैं। कई जगह से ग्रिलें भी गायब हैं। लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग ने इस पुल की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है। रेल विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। टाईलें उखडऩे के कारण अक्सर बाईक इनसे फिसलते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा ब्रिज पर लगी ग्रिल कई जगह से गायब हो गई हैं। लोगों ने रेलवे विभाग से मांग की है कि इस ब्रिज को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाये ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
फोटो:1, स्टील ब्रिज पर उखड़ी पड़ी टाईलें।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण