औरैया03मई*खड़ी मोपेड में बाइक ने मारी टक्कर,अधेड घायल*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अटसू-अछल्दा मार्ग पर जानिसनगर के पास खड़ी मोपेड में तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे मोपेड सवार अधेड़ घायल हो गया। घायल अवस्था मे परिजन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल चिचौली (औरैया) रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार जानिस नगर अटसू निवासी ज्ञान सिंह ( 55 वर्ष ) पुत्र हरदेव प्रसाद किसी काम से मोपेड से अटसू गये थे। जहां से वह अपने घर जानिसनगर पहुँचते ही उसने अपनी मोपेड रोकी। वैसे ही पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने मोपेड में टक्कर मार दी। जिससे ज्ञान सिंह उछल कर दूर जा गिरे, और बुरी तरह से घायल हो गये। घायलावस्था में ज्ञान सिंह को परिजनो ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल चिचौली (औरैया) रेफर कर दिया। वही एक्सीडेंट की सूचना के बाद बड़ी संख्या में गांव के लोग सीएचसी अजीतमल पहुँच गये।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*
लखनऊ31अक्टूबर25*रन फाॅर यूनिटी..सरदार पटेल की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
लखनऊ31अक्टूबर25*सीएम योगी जी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।