बार एसो. प्रधान ने कोर्ट कम्पलैक्स में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की
अबोहर, 3 मई (शर्मा): कोर्ट कम्पलैक् व तहसील परिसर से अक्सर मोटरसाईकिल व अन्य वाहन चोरी होने की घटनाएं सामने आती हैं। बार एसोसिएशन के प्रधान अमनदीप धारीवाल, एडवोकेट आनंद गुप्ता, एडवोकेट प्रकाश मक्कड़, एडवोकेश अमृतपाल तिन्ना ने अबोहर के डीएसपी संदीप सिंह को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की है कि तहसील व कोर्ट कम्पलैक्स में पुलिस सुरक्षा बढ़ाई जाये। क्योंकि यहां अक्सर वाहन चोरी की घटनाएं सामने आती हैं। गत दिवस संजय कुमार पुत्र खुशहालचंद वासी तेलूपुरा का सोमवार को कोर्ट की पार्किंग से मोटरसाईकिल चोरी हो गया। इससे पहले भी कई वकीलों व मुंशियों के मोटरसाईकिल चोरी हो चुके हैं। यदि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तो ऐसी घटनाएं नहीं होंगी।
फोटो:3, जानकारी देते प्रधान अमनदीप धारीवाल, प्रकाश मक्कड़ व अन्य।
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*
बाँदा31अक्टूबर25*किशोरी से छेड़छाड़, मारपीट में पुलिस पर लापरवाही का आरोप*