कौशाम्बी02मई*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरें
*देश भर मे कहीं नहीं दिखा ईद का चाँद-आज तीसवाँ रोज़ा-मंगलवार को होगी ईद*
माहे रमज़ान की उन्तिसवीं रविवार को ईद के चाँद के दीदार नहीं हुए। रोज़ादार मस्जिदों अपने घरों की छतों व उँची इमारतों पर ईद के चाँद देखने को जमा रहे।मौसम साफ होने के बाद भी चाँद नज़र नहीं आया।अब मंगलवार को ईद मनाई जाएगी।ओलमाओं की ओर से चाँद को लेकर लोगों से अपील जारी की गई थी के चाँद की तस्दीक़ होने पर जारी किए गए नम्बरों पर चाँद होने की शहादत सबूत के साथ पेश करें।लेकिन माहे रमज़ान के उन्तिस रोज़े मुकम्मल होने पर ज़्यादातर लोग रोज़ा ईफ्तार के बाद मस्जिदों की छतों व उँची इमारतों पर चाँद देखने को जमा रहे।हर कोई चाँद देखने को उत्सुक नज़र आया।लेकिन चाँद के दीदार नहीं हुए।उम्मुल बनीन सोसाईटी के महासचिव सै०मो०अस्करी के मुताबिक़ देश मे कहीं से भी चाँद होने की तसदीक़ नहीं होने पर सोमवार को माहे रमज़ान का तीसवाँ रोज़ा होगा और मंगलवार को ईद मनाई जाएगी।मस्जिद चक शिया जामा मस्जिद मे प्रातः 10 बजे मस्जिद ए अमजदिया चक मे 10:30 मस्जिद क़ाज़ी साहब बख्शी बाज़ार में 9:30 बजे शिया जामा मस्जिद प्रीतमनगर मे 9 बजे मस्जिद गदा हुसैन दरियाबाद मे 9 बजे मस्जिद क़दम रसूल मे 10:30 बजे मस्जिद ए नूर दायरा शाह अजमल मे 9:30 बजे मुसल्ला ए ज़ीशान में 9 बजे मस्जिद बीबी खदीजा करैली मे 9 बजे बैतुस्सलात करैली मे 9 बजे बैतुस्सलात मिर्ज़ा नक़ी बेग रानीमण्डी में 9 बजे इमामबारगाह रसूलपूर मे 9 बजे हम्माम गली मे 9 बजे दरगाह मौला अली मे 9 बजे मस्जिद तहसीलदार दरियाबाद मे 9 बजे मस्जिद इमाम हसन अस्करी दरियाबाद में 9:30 बजे मस्जिद ए आलीया सब्ज़ी मण्डी मे 9:30 बजे दरगाह इमाम हुसैन में 9:30 बजे इमामबाड़ा अरब अली खाँ मे 10 बजे मंगलवार 3 मई ईद उल फितर की नमाज़ अदा की जायगी।वहीं दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद के नायब सज्जादा नशीन सैय्यद मोहम्मद अरशद फाखरी के अनुसार मस्जिद खानकाह दायरा शाह अजमल मे ईद उल फितर की नमाज़ ठीक 10:30 बजे होगी सज्जादानशीन सैय्यद मोहम्मद ज़र्रार फाखरी नमाज़ के बाद खुत्बा पेश करेंगे नमाज़ ए ईद पेश इमाम शमशेर आज़म पढ़ाएंगे।
भवदीय
सै०मो०अस्करी
[5/2, 04:09] +91 6394 823 541: *CM योगी आदित्यनाथ का निर्देश, ईद-अक्षय तृतीया पर सुचारू रहे बिजली*
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ई-पेंशन पोर्टल का शुभारंभ किया. सीएम ने कहा कि इस सेवा से 11.5 लाख कार्मिक सीधे-सीधे लाभान्वित होंगे. यह ‘ईज ऑफ लिविंग’ का ही हिस्सा है. आगे उन्होंने कहा कि अच्छी सोच हमेशा हमें आगे बढ़ाती है और उसी अच्छी सोच से सरकार ने आपके लिए ई-पेंशन पोर्टल भी लागू किया है.
इससे पहले सीएम योगी ने टीम-9 को दिशा-निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर अनावश्यक बिजली कटौती न हो. दिल्ली दौरे पर केंद्र सरकार से बिजली मुद्दे पर सहयोग का भरोसा दिया गया है. कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे अतिरिक रैक देगा और केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश को अतिरिक्त बिजली प्राप्त होगी.
[5/2, 16:51] +91 6392 177 313: *गरीबों में बांटी गई राशन किट और अन्य वस्तुएं*
*करारी कौशाम्बी* रमज़ानुल मुबारक का पवित्र महीना पूरा हो गया है अब ईद का खुशियों वाला पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाने की तय्यारियाँ ज़ोरों पर हैं वहीँ कुछ गरीब ऐसे भी हैं जिन्हे इस पर्व पर भी दुःख का सामना करना पड़ता है क्यूंकि उनके पास खाने को कुछ नहीं और न ही पहनने को कुछ है इन्हीं बातों को लेकर समाज सेवी संस्था तहरीक फ़रोग़ ए इस्लाम कौशाम्बी ने 100 से ज़्यादा गरीबों में मुफ्त राशन किट वितरण करने का काम किया है साथ ही साथ 100 से ज़्यादा गरीबों और असहाय लोगों में जूते चप्पल वितरण का कार्य भी किया है किन्तु इस गर्मी किसी भी गरीब का पांव तप्ती हुई ज़मीन से झुलसने न पाए संस्था के सदर हाफ़िज़ राहत खान रज़वी कहते हैं की हदीस के अनुसार इस महीने की एक नेकी का सवाब (पुण्य) कई गुना ज़्यादा बढ़ जाता है | इसीलिए हम लोगों ने मिल जुल कर समाज सेवा का कार्य आगे बढ़ाया है किन्तु अधिक से अधिक पुण्य कमाया जा सके.
संस्था के ज़िम्मेदार हाफ़िज़ ज़हीर बताते हैं की शहर क़ाज़ी मुफ़्ती खुशनूद आलम एहसानी रज़वी साहब के नेतृत्व में हमने गरीब असहाय और ज़रूरतमंदों तक ज़्यादा से ज़्यादा राशन साम्रगी और अन्य वस्तुएं पहुँचाने का काम शुरू किया है किन्तु गरीबी की वजह से कोई व्यक्ति भूखा न रहने पाए और न ही किसी के पैरों में इस चिलचिलाती धूप में तकलीफ हो संस्था के सदस्य मोहम्मद गुफरान और मुहम्मद नदीम रज़वी बताते हैं की अब तक हज़ारों की लागत से 100 से ज़्यादा राशन किट और 100 जोड़ी से ज़्यादा जूते और चप्पल गरीबों में वितरण किये जा चुके है.
संस्था के रुक्न मुहम्मद सरताज और मुहम्मद उमर का कहना है की हम इस काम को पूरे ज़िले में बढ़ा रहे हैं यदि किसी व्यक्ति को ज़रुरत हो तो वो नीचे दिए गए नंबर 9369555514 पर हमसे सम्पर्क करे हम राशन समर्गी और अन्य वस्तुएं उस तक पहुँचाने की पूरी कोशिश करेंगे
इस मौके पर संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और गरीबों की मदद करते रहने का वादा किया
[5/2, 20:21] +91 84333 14212: *अधिवक्ता की मौत पर शोक सभा कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का अधिवक्ताओं ने लिया फैसला*
*कौशाम्बी* जनपद न्यायालय के अधिवक्ता आशीष केसरवानी की इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई उनका अंतिम संस्कार हिंदू धर्म के अनुसार रविवार को मंझनपुर में कर दिया गया है अधिवक्ता की मौत की जानकारी जैसे न्यायालय परिसर पहुंची अधिवक्ता दुखी हुए अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर में शोक सभा आयोजित कर अधिवक्ता आशीष केसरवानी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस दौरान उपस्थित अधिवक्ताओं ने निर्णय लिया है कि आशीष केसरवानी की मौत के दुख में अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष नर नारायण मिश्रा जिला अध्यक्ष मनु देव त्रिपाठी महामंत्री तुषार तिवारी अंकित त्रिपाठी अशोक कुमार मिश्रा उर्फ भोला सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे
[5/2, 20:33] +91 84333 14212: *बैंक पहुंचकर एसपी ने खुद लिया सुरक्षा का जायजा*
*शासन के निर्देश पर पूरे जिले के बैंकों की पुलिस ने की चेकिंग*
*कौशाम्बी* बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था चेक करने का निर्देश जिला पुलिस को शासन से मिला जिस पर पूरे जिले के थाना पुलिस क्षेत्राधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने स्वयं बैंकों की चेकिंग की बैंक चेकिंग का कार्य पूरे जिले में चला बैंकों के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए और सीसीटीवी कैमरे में धूल जमा होने पर उन्हें साफ करने के निर्देश दिए गए हैं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम के निर्देश दिए गए हैं बैंक पहुँची पुलिस ने सुरक्षा रजिस्टर भी चेक किए हैं और तमाम तरह के दिशा निर्देश शाखा प्रबंधक को दिए गए हैं काफी देर तक शाखा प्रबंधक से पुलिस ने वार्ता कर सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया है जनपद मुख्यालय मंझनपुर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा में दोपहर पुलिस अधीक्षक स्वयं पहुंचे और उन्होंने शाखा प्रबंधक से वार्ता की बैंक की सुरक्षा की स्थिति को जांचा परखा और सुरक्षा संबंधित तमाम दिशा निर्देश जारी किए हैं इसी तरह क्षेत्राधिकारी ने भी क्षेत्र के बैंकों की जांच पड़ताल की है पूरे जिले में पुलिस ने बैंको की सुरक्षा की जांच पड़ताल चेकिंग की है अचानक बैंकों में पुलिस फोर्स के साथ थानेदार क्षेत्राधिकारी के पहुंचने से हड़कंप का माहौल रहा
[5/2, 21:50] +91 6394 823 541: *पुलिस बल द्वारा अपने क्षेत्रों में किया गया भ्रमण*
*कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहारों ईद उल फितर व अक्षय तृतीया आदि के दृष्टिगत शान्ति सुरक्षा व कानून व्यवस्था को प्रभावी व सुदृढ बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मंझनपुर विनोद कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ ईदगाह मस्जिद कस्बा मंझनपुर को चेक किया
इसी प्रकार थाना कौशाम्बी थाना सैनी थाना कड़ाधाम थाना मोहब्बतपुर पाइंस थाना सराय अकील चौकी कनैली थाना पिपरी चौकी चायल थाना पश्चिम शरीरा थाना करारी थाना कोखराज आदि पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों मे पैदल गस्त भ्रमण कर शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के साथ त्यौहारों को सम्पन्न कराने के निर्देश दिए है
More Stories
उत्तर प्रदेश 07जुलाई25*में इस्लामिक साजिश का भंडाफोड़*
लखनऊ07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
रायबरेली 07जुलाई25*जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत