बहराइच01मई*इंडो नेपाल डिस्ट्रिक कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न
भारत-नेपाल सीमा सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा
बहराइच। भारत व नेपाल की डिस्ट्रिक कोआर्डिनेशन बैठक एसएसबी की 59वीं बटालियन नानपारा में सम्पन्न हुआ। बैठक में भारत व नेपाल के सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। उक्त समन्वय बैठक में भारत-नेपाल के सीमा सुरक्षा के साथ-साथ अपराध नियंत्रण, कोविड के प्रसार पर रोक, मादक पदार्थों की तस्करी अपराधियों के बार्डर पार करने पर रोक, अज्ञात शवों के शिनाख्त में सहयोग तथा जंगल तस्करों एवं वन्यजीव तस्करों पर कार्रवाई एवं नियंत्रण के बिन्दुओं पर चर्चा की गई। एसपी द्वारा मैत्रीपूर्ण सम्बन्धों एवं सहयोग के लिए नेपाल राष्ट्र के अधिकारियों को भारत की तरफ से एवं बहराइच पुलिस की तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
रिपोटः-
कुंवर दिवाकर सिंह
बहराइच।
दिनांकः- 01 मई 2022
मो.9792114006, 9415593246
More Stories
अयोध्या6अगस्त25*एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार।*
कानपुर नगर6अगस्त25*शहर मे ट्रैफिक पुलिस प्रशासन ने लगातार हो रही बारिश में भी अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं*
कौशांबी6अगस्त25*एक एक कार्यकर्ता के दिलो दिमाग में जोश भर गए एम एल सी प्रताप गढ़ अक्षय प्रताप सिंह*