July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी30अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

कौशाम्बी30अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[4/30, 21:14] +91 99191 96696: *कंप्यूटर खरीद योजना में जमकर हो रही है धांधली*

*डीपीआरओ ने तलब की कम्प्यूटर खरीद की पत्रावली शुरू कराई अनियमितता की जांच*

*कौशाम्बी* शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तर पर मिनी सचिवालय को सक्रिय करने की योजना में तेजी से कार्य शुरू हो गए हैं जल्द ही गांव-गांव मिनी सचिवालय शुरू हो सकते हैं शासन ने मिनी सचिवालय को ऑनलाइन योजना से जोड़ने का निर्देश दिया है जिसके तहत मिनी सचिवालय में कंप्यूटर कुर्सी मेज फर्नीचर खरीद शुरू हो गई है लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर दिखाई पड़ रहा है और कुर्सी मेज फर्नीचर कंप्यूटर खरीद में जमकर धांधली बाजी हो रही है घटिया क्वालिटी के पुर्जे जोड़ जोड़ कर बनाए गए असेंबल कंप्यूटर खरीदकर मिनी सचिवालय सजाए जा रहे हैं योजना के बजट के मुताबिक कुर्सी मेज फर्नीचर की भी खरीद में जमकर धांधली बाजी हो रही है घटिया क्वालिटी के कुर्सी मेज फर्नीचर कम्प्यूटर खरीद कर फर्जी बिल वाउचर लगाए गए हैं विभागीय सूत्रों की बातों को मानें तो 1 लाख 77 हजार रुपए प्रत्येक ग्राम पंचायत को कुर्सी मेज कंप्यूटर खरीद के लिए मंजूरी दी गई है योजना के मुताबिक कई करोड़ रुपए कुर्सी मेज कंप्यूटर फर्नीचर खरीद करने में सरकार कौशांबी जिले में खर्च कर रही है लेकिन योजना से जुड़े लोगों के लिए यह सुनहरा मौका मिल गया है

सूत्रों की माने तो जिले के तमाम ग्राम पंचायतों में घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर खरीदे गए हैं नेवादा विकासखंड के 2 दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतों में घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर खरीदे गए हैं जिसमें एडीओ पंचायत नेवादा की भी भूमिका सवालों के घेरे में है मिनी सचिवालय को सक्रिय करने की सरकार की मंशा में पंचायत विभाग के जिम्मेदारों द्वारा पलीता लगाए जाने से यह योजना सफल होती नहीं दिख रही है ग्राम पंचायतों द्वारा घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर फर्नीचर खरीदे जाने से जल्द कंप्यूटर खराब होने की आशंका ग्रामीण जता रहे हैं जिससे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ नहीं मिल सकेंगे मामले की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने कंप्यूटर और फर्नीचर खरीद की पत्रावली को जिले में तलब कर लिया है और अनियमितता की जांच शुरू करा दी है उनका कहना है कि जहां पर खराब कंप्यूटर खरीदे गए हैं वह बदले जा रहे हैं उन्होंने बताया कि मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के तमाम ग्राम पंचायतों में घटिया क्वालिटी के लोकल कंप्यूटर खरीदे गए थे जिन्हें बदलने के निर्देश दिए गए हैं घटिया क्वालिटी के कंप्यूटर खरीद करने वाले ग्राम पंचायतों के जिम्मेदारों पर कार्यवाही का संकेत भी उन्होंने दिया है

[4/30, 21:14] +91 99191 96696: *ससुराली जनों पर युवक ने लगाया जान से मारने का आरोप पुलिस अधिक्षक से शिकायत*

*कौशाम्बी* पिपरी थाना क्षेत्र के औधन निवासी लालबहादुर पुत्र भैयालाल की शादी 3 वर्ष पूर्व असरावल कला थाना पिपरी निवासिनी राधा देवी पुत्री गेंदलाल से हुई है दिनांक 25 अप्रैल 2022 को वह अपनी पत्नी राधा देवी को बुलाने अपने ससुराल गेंद लाल के घर गया था जिसके बाद गेदलाल से अपनी पत्नी राधा देवी को अपने साथ भेजने की बात लालबहादुर कहने लगा गेंद लाल ने पुत्री को भेजने से मना कर दिया और कहने लगा हमारी पुत्री अभी तुम्हारे साथ नहीं जाएगी इसे हम तब भेजेंगे जब तुम हमें दिया हुआ चालीस हजार नहीं मांगोगे इस शर्त पर ही भेजेंगे तभी युवक का साला बृजलाल आया और कहने लगा कि मोटर साइकिल भी रख दो जिन बातों का विरोध किया जिससे नाराज होकर गेदलाल पुत्र रामस्वरूप और उसके बेटे बृजलाल वा आनंद पुत्र लक्कड़ दयानाथ पुत्र अज्ञात ने लालबहादुर को मारने पीटने लगे जिसका विरोध उसने किया तो बृजलाल ने युवक के गले में रस्सी डालकर जान से मारने का बल पूर्वक प्रयास किया जिसका विरोध वह पूरे जोर से करता रहा। किसी तरह रस्सी के फंदे से गर्दन को निकालकर वह अपनी जान बचाते हुए वहां से भाग निकला जिससे युवक की जान बच सकी जिसकी शिकायत स्थानीय थाना से किया लेकिन किसी प्रकार का कोई न्याय नहीं मिल सका है

[4/30, 21:14] +91 99191 96696: *मिलावटी तेल की आशंका फिर भी कर दिया व्यापारी को सुपुर्द*

*थाना पुलिस फूड इंस्पेक्टर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में मिलावटी तेल प्रकरण में गजब की है कानून व्यवस्था*

*कौशाम्बी* मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के नाम पर कानून व्यवस्था की आड़ में जमकर हेरा फेरी हो रही है व्यापारियों की मानें तो फूड इंस्पेक्टर जांच के नाम पर धना दोहन करते हैं और जब उनकी मांग नहीं पूरी होती है तो सैंपल भरकर जांच के नाम पर प्रताड़ित किया जाता है विभागीय लोगों की माने तो मिलावट खोरी का धंधा चरम पर चल रहा है दोनों के बीच हकीकत क्या है यह बड़े अधिकारियों के जांच का विषय है

शुक्रवार को कौशांबी थाना क्षेत्र में एक वाहन से पुलिस ने 100 कनस्टर में लगभग 1500 लीटर सरसों का तेल पकड़ा जिसकी कीमत 2 लाख 23 हजार रुपए बताई जाती है सरसों के तेल के साथ-साथ थाना पुलिस ने व्यापारी विजय केसरवानी पुत्र अमृतलाल केसरवानी वाहन चालक शिव प्रकाश यादव और हेल्पर मल्लू यादव को पुलिस नवअपने कब्जे में ले लिया थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि व्यापारी मिलावटी तेल की बिक्री करता है पुलिस की सूचना पर मौके पर फूड इंस्पेक्टर और नायब तहसीलदार पहुँची उन्होंने भी मिलावट खोरी का आरोप लगाते हुए व्यापारी के दो कनस्तर तेल को सैंपल के लिए रख लिया है मामले में थाना पुलिस ने व्यापारी और चालक के खिलाफ मिलावट खोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है अधिकारी और पुलिस जिस तेल को मिलावट खोरी का कह रही थी उस तेल को देर शाम व्यापारी को जमानत पर वापस दे दिया गया है अब सवाल उठता है कि मिलावट खोरी का तेल व्यापारी तक फिर पहुंच गया है और व्यापारी ने यदि उसे खाने वालों को बेच लिया और मिलावटी तेल से फूड प्वाइजनिंग की समस्या बढ़ी तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी और यदि मिलावट खोरी का तेल नहीं था तो व्यापारियों का शोषण उत्पीड़न पुलिस और फूड इंस्पेक्टर ने क्यों किया है यह बड़ी जांच का विषय है लेकिन इस पर कोई भी अधिकारी उत्तर देने को तैयार नहीं है जमानत लेने के बाद व्यापारी को 100 कनस्तर तेल सुपुर्द कर दिया गया है इसके बाद सौदेबाजी शुरू है पकड़े गए तेल को व्यापारी को जमानत पर दिया गया है जिसे ले जाकर व्यापारी ने अपने घर पर रख दिया है जब सौदेबाजी नहीं तय हुई तो व्यापारी के घर पर भी ताला लगा दिया गया है मिलावट खोरी रोकने के नाम पर की जा रही कार्यवाही के मामले में व्यापारियों के उत्पीड़न के मामले को अधिकारियों की मनसा तमाम सवाल खड़ा कर रही हैं और अधिकारियों की मंशा पर यदि जांच हुई तो थाना पुलिस और फूड इंस्पेक्टर पर गाज गिरना तय है

[4/30, 22:15] +91 97921 21202: *जिला तहसील व खण्ड स्तरीय अधिकारी अपने तैनाती स्थल पर करे निवास-डीएम*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने शासन के निर्देशानुसार सभी जिला स्तरीय तहसील स्तरीय खण्ड स्तरीय अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती स्थल पर निवास करने के आदेश दिये हैं उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से मुख्यालय में आवासित होने का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये हैं, जिसमें स्थानीय निवास का सम्पूर्ण पता व दूरभाष संख्या अंकित होगा। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से अपने अधीनस्थ तहसील व खण्ड स्तरीय अधिकारियों की भी सूचना तीन दिवस के अन्दर अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, वैयक्तिक सहायक को उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं

[4/30, 22:20] +91 97921 21202: *बेखौफ घूम रहे है लाखो गबन के आरोपी*

*महीनों पूर्व चार ग्राम प्रधान पंचायत सचिव एडीओ पंचायत सहित कई लोगों पर सरकारी रकम में गबन करने का दर्ज हुआ मुकदमा*

*कौशाम्बी* ग्राम पंचायत में विकास के नाम पर जमकर धांधली बाजी हुई थी कड़ी मेहनत के बाद जांच के दौरान आरोपियों पर सरकारी रकम में हेराफेरी करने का आरोप तय हुआ था हैं मामले में 28 मार्च को कोखराज थाने में 4 ग्राम प्रधान पंचायत सचिव एडीओ पंचायत सहित कई आरोपियों पर धोखाधड़ी सरकारी रकम में गबन करने सहित कई गंभीर धाराओं में पंचायत विभाग के अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज करा दिया और मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी करने की जिम्मेदारी पुलिस को सौंप दी लेकिन पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है

सूत्रों की मानें तो आरोपियों को क्लीन चिट देने के नाम पर लाखों रुपए का लेन-देन हो चुका है पुलिस से समझौता होने के बाद सरकारी रकम में हेराफेरी करने वाले आरोपी बेखौफ तरीके से घूम रहे हैं उन्हें पुलिस और कानून का भय खत्म होता दिख रहा है आखिर सरकारी रकम में गबन करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही कर सरकारी रकम को सुरक्षित करने की जवाबदेही किसकी है पंचायत विभाग भी पुलिस में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अपनी जिम्मेदारी से अपने को मुक्त मान रहा है दोषी एडीओ पंचायत और पंचायत सचिव को अभी तक निलंबित करने की कार्यवाही महकमे ने नहीं की है जिस मामले को लेकर आरोप लगाए गए हैं मामले में लीपापोती कर अपने को निर्दोष साबित करने की कवायद चल रही है

सरकारी रकम में हेराफेरी धोखाधड़ी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद आरोपियों को बचाने का खेल चारों तरफ चल रहा है बताते चलें कि सिराथू विकासखंड क्षेत्र के रूपनारायणपुर सेलावी जमाल मऊ ऊलाचूपुर बघेला पुर ग्राम पंचायतों में विकास के नाम पर सरकारी खजाने से लाखो की रकम निकालने के बाद विकास कार्य नहीं कराए गए थे इस मामले में पंचायत सचिव की भूमिका सवालों के घेरे में थी एडीओ पंचायत सिराथू और खंड विकास अधिकारी सिराथू भी मूकदर्शक बने रहे पंचायत सचिव के साथ ग्राम प्रधानों ने सरकारी खजाने की रकम निकालकर हजम कर ली तमाम शिकायतों के बाद जांच के दौरान आरोपियों की कारगुजारी उजागर हुई जिस पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया लेकिन गिरफ्तारी में हीला हवाली शुरू हो गई है मुकदमा दर्ज कराए जाने के महीनों बाद भी एक भी आरोपी पुलिस के कब्जे में नहीं पहुंच सका है जिससे पुलिसिया जांच में सवाल खड़े हो गए हैं वहीं दूसरी ओर अभी तक पंचायत सचिव को निलंबित नही किया गया है जिससे अपने कारगुजारी पर लीपापोती शुरू है इस संबंध में जिला विकास अधिकारी का कहना है कि जब तक मुकदमे के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह किसी को निलंबित नहीं कर सकते हैं ग्राम पंचायतों की रकम में हेराफेरी कर धांधली करने वालों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद गिरफ्तारी और निलंबर में हीलाहवाली के मामले की ओर शासन प्रशासन को संज्ञान लेकर कठोर कार्यवाही करने की जरूरत है

[4/30, 22:20] +91 97921 21202: *डीएम ने की बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक*

*सभी सम्बन्धित अधिकारी आगामी बरसात में सम्भावित बाढ़ के सम्बन्ध में समुचित तैयारियॉ पूर्व में ही करे सुनिश्चित*

*कौशाम्बी* जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सम्राट उदयन सभागार में बाढ़ स्टीयरिंग ग्रुप की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को आगामी बरसात के मौसम में सम्भावित बाढ़ के सम्बन्ध में समुचित तैयारियॉ पूर्व में ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि जनपद में कुल 25 बाढ़ चौकियॉ एवं 25 बाढ़ राहत केन्द्र हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने अभी से कर्मचारियो की ड्यूटी लगाने तथा मॉक ड्रिल कराने के निर्देश दिये उन्होंने अधिशासी अभियता लोक निर्माण विभाग को बाढ़ वाले क्षेत्रों की सड़कों का निरीक्षण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि खराब सड़कों को ठीक कराया जाय उन्होने जिलापूर्ति अधिकारी को राहत खाद्य सामग्री के सम्बन्ध में टेण्डर करने तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पशुओं के लिए भूसा की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने नाविकों की सूची तैयार करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने उपजिलाधिकारियों को बाढ़ राहत शिविर बनाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये बैठक में जिलाधिकारी ने सभी ईओ को नालियों की साफ-सफाई तथा अतिक्रमण के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने नगर पालिका नगर पंचायतों में खराब एलईडी लाइटों को बदलवाने के निर्देश दियें उन्होने सभी अधिकारियो को आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों को आज ही निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी शिकायत लम्बित न रहने पाये उन्होंने कार्यालयों को साफ-सुथरा एवं व्यवस्थित रखने तथा अभिलेखों का रख-रखाव ठीक प्रकार से करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को 10 से 12 बजे तक जनसमस्याओं को सुनने तथा शिकायतों को शिकायत पंजिका में दर्ज करने के निर्देश दिये इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय सभी उप जिलाधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे

 

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.