पंजाब30अप्रैल*फेस बुक पर ब्लैकमेल कर ठग्गी मारने वाले दो आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 30 अप्रैल (शर्मा):डीएपी बल्लुआना देहाती अवतार सिंह, थाना बहाववाला के प्रभारी गुरविंद्र कुमार व अन्य पुलिस पार्टी को खास मुखबिर ने सूचना दी कि फेसबुक पर लोगों के साथ ठग्गी मारने तथा अश£ील फोटो भेजे कर ठग्गी मारने वाले बलजीत सिंह उर्फ जीता पुत्र राज सिंह, सतदेव उर्फ जोनी पुत्र रेशम सिंह वासी ढाणी नाईयांवाली कंधवाला दाखली लोगों से ठग्गी मारते हैं। पुलिस ने मौके पर छापा मारा। दोनों आरोपियों से पुलिस ने तीन मोबाईल बरामद किये। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना बहाववाला में मुकदमा नं. 37, 29.04.2022 भांदस की धारा 420, 419 व आईटी एक्ट 66डी 67ए के तहत मामला दर्ज किया। दोनों आरोपियों को न्यायाधीश अर्जुन सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया। डीएसवी अवतार सिंह ने बताया कि आरोपियों से मोबाईल रिकवर किया गया है। लोकेशन निकलवाने के बाद पता चलेगा कि किन लोगों से ठग्गी की है।
फोटो:2, पुलिस पार्टी व आरोपी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25*डायन बताकर एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या
पूर्णिया बिहार8जुलाई25*राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार कार्यक्रमा नुसार राष्ट्रव्यापी मध्यस्थता कैंपेन काआयोजन : सत्र न्यायाधीश
पूर्णिया बिहार 8 जुलाई 25* रजीगंज पहुंचे पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, पीड़ित परिवार से मिल दिलाया न्याय का भरोसा