[4/30, 4:50 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अघोषित बिजली कटौती से लोग हुए बेहाल*
*कंचौसी,औरैया।* गर्मी में बिजली की अघोषित कटौती होने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है। कस्बे के राजेन्द्र यादव, अवनीश पोरवाल, शिवम पांडेय, नंदू शर्मा , शैलेश अवस्थी, मोनू चौहान , राहुल तिवारी आदि ने बताया असेनी पावर हाउस से सम्बद्ध नौगंवा फीडर कि बिजली विभाग की ओर से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। उन्होंने बताया कि 12 से 14 घंटों तक कटौती की जा रही है, जिससे लोग काफी परेशानी में हैं।बिजली कटौती से लोगो को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। लोगों के इनवर्टर तक जवाब दे रहे हैं। बिजली कटौती से रात्रि में लोगो की नींद गायब हो रही है। सुबह हो या दिन बिजली की कटौती से हर वक्त लोग जूझ रहे हैं। शाम के समय के हालत और बदतर है। इस संबंध में असेनी एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया विभाग की ओर से दो घंटे सुबह और दो घंटे शाम को कट किया जाता है। इस बीच जब दोपहर को फीडर के ओवरलोड होने पर कटौती की जाती है, जबकि अन्य कटौती ग्रिड से की जा रही है। जल्द ही बिजली सुचारू रूप से मिलेगी।
[4/30, 5:12 PM] Ram Prakash Upaajtak: *अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप मनेगा वीएचएनडी*
*अपर मुख्य सचिव के दिशा-निर्देश के बाद तैयारियां हुई तेज*
*औरैया।* जनपद में प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाया जाने वाला ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) अब छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक सहित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक व प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों व मुख्य चिकित्साधिकारियों को पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि छाया गोली एक नॉन हार्मोनल दवा है। महिलाएं इसका प्रयोग गर्भ निरोध के लिए करती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता है। जनसंख्या स्थिरीकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम को लोकप्रिय बनाने के लिए टीकाकरण, पोषण एवं परिवार नियोजन के सभी साधनों के प्रति लोगों को जानकारी देकर उनके उपयोग पर बल देने के उद्देश्य से प्रत्येक बुधवार व शनिवार को मनाए जाने वाले ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस में अब गर्भ निरोधक छाया गोली को जोड़ते हुए इसे छाया ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के रूप में मनाया जाएगा। एएनएम, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग से आयोजित होने वाला ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) स्वास्थ्य उपकेंद्रों, आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूल, सार्वजनिक भवनों आदि पर मनाया जाता है। हर माह के पहले बुधवार को स्वास्थ्य उपकेंद्र पर यह आयोजन किया जाता है। इसके अलावा अन्य आयोजन रोस्टर के अनुसार होते हैं।
*वीएचएनडी पर मिलती हैं यह सेवाएं*
जनपदीय परिवार नियोजन विशेषज्ञ ने बताया कि वीएचएनडी पर गर्भवती और धात्री महिलाओं को परिवार नियोजन की सेवाएं दी जाती हैं। गर्भवती और दो साल तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण किया जाता है। दस से 19 साल तक की आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्कतानुसार कैल्शियम और आॅयरन की गोलियां दी जाती हैं। गर्भवती का वजन करने के साथ ही उनके गर्भ की जांच, ब्लड प्रेशर और गर्भस्थ शिशु के स्वास्थ्य की जांच एएनएम द्वारा की जाती है। बच्चों का वजन कर उन्हें पोषाहार वितरित किया जाता है। कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र के लिए रेफर किया जाता है। किसी गर्भवती या धात्री को यदि जरूरत होती है तो उन्हें भी सीएचसी अथवा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया जाता है।
*क्या कहते हैं सीएमओ*
सीएमओ डॉ. अर्चना श्रीवास्तव का कहना है कि अपर मुख्य सचिव का पत्र मिला है। पत्र के माध्यम से दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आगामी वीएचएनडी को जिले भर में छाया वीएचएनडी के रूप में मनाया जाएगा।
[4/30, 6:10 PM] Ram Prakash Upaajtak: *सड़क निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा आखिर बचे कैसे सडकें?*
*बिधूना क्षेत्र की कई जर्जर ऊबडखाबड सड़कें दे रही दुर्घटनाओं को दावत*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना क्षेत्र की कई सड़कों के निर्माण में माल कम गोलमाल ज्यादा होने से अधिकांश सड़कें बनते ही जर्जर ऊबड खाबड हो जाती है, जिससे इन बेतरतीब ढंग की सड़कों पर बने वाले खतरनाक गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं को खुलेआम दावत देते नजर आते हैं। पीड़ित लोगों की तमाम शिकायतों के बावजूद सड़क की मरम्मत की कौन कहे खतरनाक गड्ढे भरवाने की भी संबंधित अधिकारी जहमत नहीं उठा रहे हैं, जिससे लोगों में आक्रोश है।
इन दिनों बिधूना तहसील क्षेत्र के सराय प्रथम, चपोरा मार्ग रुरुगंज, कुसमरा मार्ग रुरुगंज, रुरुकला मार्ग, नौंगवां, असजना मार्ग कुदरकोट, एरवाकटरा, कमलपुर नहर मार्ग से गपचरियापुर मार्ग, बिधूना , चंदरपुर , बहादुरपुर मार्ग बिधूना, लुधपुरा व हमीरपुर मार्ग आदि मार्ग बेहद जर्जर खस्ताहाल हालत में है। इन सड़कों पर जगह-जगह बने बेतरतीब ढंग के खतरनाक गड्ढे दुर्घटनाओं को खुली दावत देते नजर आ रहे हैं। आए दिन खतरनाक गड्ढों में फंस कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से लोग घायल हो रहे हैं। अधिकांश सड़कों के बनते ही खराब हो जाने का प्रमुख कारण इन सड़कों के निर्माण में निर्माण सामग्री कम डाले जाने और गोलमाल अधिक किए जाने के साथ घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जाना माना जा रहा है। सड़कों की दुर्दशा के चलते इन पर वाहनों को रेंग रेंग कर चलने को मजबूर होना पड़ता है। सड़कों की दुर्दशा से परेशान लोगों द्वारा कई बार क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से शिकायतें की जा चुकी है, लेकिन आज तक किसी के कानों पर जूं नहीं रेंगी है। जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। दीपू प्रजापति , हर्ष प्रताप सिंह आदि क्षेत्रीय जागरूक लोगों ने मुख्यमंत्री व लोक निर्माण मंत्री को भेजे शिकायती पत्रों में उक्त जर्जर सड़कों की जांच करा कर जल्द सड़कों की बदहाली दूर कराने की मांग की है।
[4/30, 6:49 PM] Ram Prakash Upaajtak: *नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा संपन्न*
*300 में से 197 विद्यार्थियों ने वैदिक इंटर कालेज में दिया पेपर*
*दिबियापुर,औरैया।* नगर के वैदिक इंटर कालेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 300 में से 197 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि 103 ने परीक्षा छोड़ दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या विजय लक्ष्मी ने बताया कि वैदिक इंटर कालेज में शनिवार को जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा हुई है।
आगे बताया कि नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 300 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनको बैठाने के लिए 25 कक्षों में सीट प्लान बनाया गया था। बताया कि कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों में 197 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जबकि 103 बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी। उन्होंने बताया कि नवोदय की प्रवेश परीक्षा कैमरे की निगरानी में सम्पन्न कराई गयी है। प्रवेश परीक्षा विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा विद्यालय के सेंटर लेवल अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी सहार की देखरेख में सम्पन्न हुई है।
[4/30, 7:04 PM] Ram Prakash Upaajtak: *किसानों को रास नहीं आ रहा सरकारी रेट*
*ममरेजपुर खरीद केंद्र पर पूरा जोर लगाने के बाद 47 कुंतल हो सकी गेंहूँ की खरीद*
*दिबियापुर,औरैया।* एक ओर सरकार जहाँ गेहूं की खरीद के लिए हाँथ पैर मार रही और हर तरह के प्रयास कर रही है , लेकिन परिणाम आशा के विपरीत जा रहे है। निजी गेहूं क्रय केंद्रों पर सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक की दर से खरीद होने के चलते जिले की सरकारी समितियों पर बनाए गए क्रय केंद्रों पर सन्नाटा छाया हुआ है। जिससे प्रतीत हो रहा है कि किसानों को सरकारी भाव रास नहीं आ रहा है। जिले की ज्यादातर समितियों पर अभी तक खरीद शुरू नहीं हो पाई है। इक्का-दुक्का क्रय केंद्रों पर तमाम प्रयासों के बाद एक दो किसानों ने अपना गेंहूँ बेचा है।
इसके पीछे किसानों ने जो कारण बताया वह विचलित करने वाला है, कि सरकार द्वारा निर्धारित क्रय मूल्य से उन्हें बाजार में करीब 200 रुपये प्रति कुंतल ज्यादा मिल रहा है। इसलिए उन्हें सरकारी क्रय केंद्रों पर गेहूं बेचने से कोई फायदा नहीं है। यही वजह है कि लोग सरकारी क्रय केंद्रों पर अपना गेहूं नहीं बेच रहे हैं, हालांकि जिला प्रशासन इस ओर तमाम प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक कोई कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।विकासखंड अछल्दा के साधन सहकारी समिति ममरेजपुर पाता के सचिव मुनेश्वर सिंह सभापति सत्यदेव राजपूत एवं समित से जुड़े पदाधिकारियों , कर्मचारियों के तमाम प्रयसों के बाद 47 कुंतल गेहूं की खरीद हो सकी है। जहाँ किसान प्रेम प्रकाश तिवारी निवासी सरैया ममरेजपुर ने अपना 47 कुंतल गेहूं 28 अप्रैल को बेचा। उनका मानना है हर समय सरकार ने बाजार से अधिक पैसे में किसानो का गेहूं ख़रीदा, लेकिन अबकी बार कुछ वजह है जो व्यापारी अधिक पैसों में खरीद रहे है, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया और अपना गेहूं सरकारी क्रय केंद्र पर दिया है। पूजन और मिष्ठान वितरण के बाद विधिवत खरीद शुरू हुई। सचिव मुनेश्वर सिंह सेंगर ने बताया कि उनका प्रयास है कि 15 मई तक 1000 कुंतल गेहूं की खरीद हो इसके लिए वह गांव- गांव जाकर किसानों से संपर्क कर रहे हैं,और उन्हें सरकार की नीति से अवगत कराया जा रहा है। किसानों का भुगतान तत्काल किया जा रहा है।
[4/30, 7:26 PM] Ram Prakash Upaajtak: *मुर्चा के सती शक्ति स्थल पर लगा परंपरागत वार्षिक विशाल मेला*
*श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना के साथ चढ़ाए घंटे जवारे*
*बिधूना,औरैया।* वैशाख अमावस्या पर बिधूना क्षेत्र के मुर्चा बिकूपुर में स्थित सती शक्ति स्थल पर शनिवार को परंपरागत वार्षिक मेला आयोजित हुआ इसमें श्रद्धालुओं ने हवन पूजन के साथ घंटे जवारे चढ़ाकर मनौतियां मानी। तमाम श्रद्धालुओं ने अपने बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए।
वैशाख अमावस्या को मुर्चा के सती शक्ति स्थल पर आयोजित मेले में आसपास गांवों के महिला पुरुषों बच्चों वृद्ध जबानों ने खेल तमाशे का लुत्फ उठाने के साथ जमकर खरीदारी की। यही नहीं इस सती शक्ति स्थल के संबंध में किंवदंती है, कि यहां पर लगभग 500 वर्ष पूर्व मेव व सेंगर व वंशजों के बीच वर्चस्व को लेकर हुए जंग भीषण युद्ध में शहीद हुए सेंगर वंशजों की धर्मपत्नियां अपने पतियों के शवों के साथ चिता में बैठकर सती हो गई थी और तभी से इस शक्ति स्थल पर सेंगर वंशजों द्वारा वैशाख अमावस्या को यहां पर हवन पूजन के साथ घंटे जवारे चढ़ाने व अपने बच्चों के मुंडन संस्कार कराने का सिलसिला अनवरत जारी है। इस पारंपरिक मेले में आसपास इलाके के भजन कीर्तन गायकों द्वारा यहां हर वर्ष जवाबी कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। यही नहीं इस मेले के मिट्टी के बर्तन भी समूचे क्षेत्र में बहुचर्चित हैं।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,