औरैया 30 अप्रैल *ओवरब्रिज पर टायर फटने से ट्रक पलटा, दो घायल*
*अजीतमल,औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर भीखेपुर ओवर ब्रिज पर टायर फटने से एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक व परिचालक मामूली रूप से घायल हो गये। घायल अवस्था मे दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़ जिले के अतरौली निवासी ट्रक चालक सुंदर ( 45 वर्ष ) पुत्र जगदीश कुमार व हैल्पर तरुण कुमार (21 वर्ष) पुत्र दलवीर शुक्रवार की रात ट्रक में पशु आहार लोड कर पंजाब से बांदा के लिये निकला था। शनिवार को वह नेशनल हाइवे पर अजीतमल क्षेत्र के भीखेपुर ओवरब्रिज पर पहुँचा था। तभी तेज रफ्तार ट्रक का अचानक अगला टायर फट गया। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और हाईवे के मीडियन में जाकर पलट गया। जिससे ट्रक चालक व चालक मामूली रूप से घायल हो गये। तेज आवाज सुनकर पास के ही होटल पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुँचे और दोनो को केबिन से बाहर निकाला साथ ही ट्रक में भरा पशु आहार सड़क पर बिखर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल में भर्ती कराया।

More Stories
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * कुलश्रेष्ठ ने मकर संक्रांति की छुट्टी रद्द कर दी. .
उत्तर प्रदेश 14 जनवरी 26 * त्यौहार एक , नाम अनेक, अलग-अलग राज्यों में किस नाम से मनाई जाती है मकर संक्रांति?..
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * भारतीय खाद्य निगम (FCI) // स्थापना दिवस। ..