[4/29, 20:04] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ: IAS के. बालाजी उत्तर प्रदेश से रिलीव
केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए के. बालाजी
केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी के PS बने
कई और IAS यूपी से केंद्र जाने की तैयारी में
सरकार से इजाज़त के इंतेजार में कई IAS.
[4/29, 20:05] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – 2024 चुनाव के मद्देनजर बीजेपी कैंपेन लॉन्च करेगी।
2024 की तैयारियों के मद्देनजर जल्द लांच होगा कैंपेन।
बीजेपी देश भर में अपने कमजोर बूथ को चिन्हित करेगी।
कमजोर बूथों को मजबूत करने के लिए बना रही रणनीति।
बूथ को मजबूत करने के लिए टीम गठित करेगी बीजेपी।
जनता से किस तरह संवाद हो इस पर भी हो रहा विचार।
जनता के बीच कार्यक्रम करने की भी बन रही है रणनीति।
BJP अपने सांसदों-पदाधिकारियों को कार्यक्रम में लगाएगी।
पहले फेज में तीन माह तक कार्यक्रम चलाने की रणनीति।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/29, 20:06] Ankur Gupta Bidhuna: कानपुर
PNB बैंक लॉकर से लाखों के गहने गायब होने का मामला,निराला नगर बैंक के लॉकर धारकों में मचा हड़कंप,दर्जनों संख्या में लॉकर धारक लॉकर चेक करने पहुंचे ,अब तक 25 से ज्यादा लॉकर धारकों ने चेक किया लॉकर।
बैंकों से भी अब भरोसा उठ गया है-बैंक ग्राहक
बैंकों की लापरवाही से गायब हो रहे गहने-बैंक ग्राहक।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/29, 20:07] Ankur Gupta Bidhuna: कोरोना अपडेट
लखनऊ – भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 3,377 नए केस आए, 2,496 लोग ठीक हुए, 60 मौत हुई।
देश में कोरोना के कुल मरीज़ों की संख्या 4,30,72,176 हुई।
देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 17,801 हुई।
देश में कोरोना से अब तक कुल 4,25,30,622 ठीक हुए।
देश में कोरोना से अब तक कुल 5,23,753 मौत हुई।
देश में कोरोना वैक्सीन की अब तक कुल 1,88,65,46,894 डोज़ लगी।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/29, 20:11] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ – कोयले की कमी को लेकर गहराते संकट के बीच भारतीय रेलवे बड़ा कदम।
भारतीय रेलवे यात्री ट्रेनों के 670 फेरे रद्द करेगी।
रेल मंत्रालय ने 24 मई तक यात्री ट्रेनों के लगभग 670 फेरों को रद्द करने की अधिसूचना जारी की।
500 से अधिक यात्राएं लंबी दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के फेरे रद्द किया।
प्रतिदिन लगभग 16 मेल/एक्सप्रेस और यात्री ट्रेनों को रद्द रहेंगी।
रेलवे ने कोयले की रेलगाड़ियों की औसत दैनिक लोडिंग 400 से अधिक तक बढ़ाई।
बिजली संयंत्रों के लिए कोयला ले जाने वाली ट्रेनों को अतिरिक्त रास्ता देने के लिए रेलवे ने उठाया कदम।
रोजाना एक कोयला रेक लगभग 3,500 टन कोयला ले जाया जा सकता है।।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/29, 20:12] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
रिटायर होने के तीन दिन बाद खाते में होगी रकम,
लोकभवन में 1 मई को सीएम आदित्यनाथ करेंगे ई पेंशन पोर्टल की शुरूआत,
रिटायर होने वाले कर्मचारियों को पेंशन की नहीं होगी दिक्कत,
यूपी सरकार खत्म करेगी रिटायर होने वाले कर्मचारियों की समस्या।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/29, 20:13] Ankur Gupta Bidhuna: *यूपीएससी, पीएससी आदि के साक्षात्कार में जाति देखकर दिए जाते हैं अंक-लौटनराम निषाद*
*प्रतियोगी परीक्षा के कट ऑफ मार्क्स के आधार पर चयन हो,जातिवार साक्षात्कार उचित नहीं*
लखनऊ। भारतीय ओबीसी महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ.लौटनराम निषाद ने साफतौर पर कहा है कि यूपीएससी, पीएससी, उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग,अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग आदि की भर्तियों के साक्षात्कार में जाति देखकर अंक दिया जाता है। जाति के आधार पर हो रहे भेदभाव के बारे में बताया कि अभी 2 महीना पूर्व इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसर भर्ती में जमकर जातिवाद किया गया।ओबीसी के प्रतियोगियों का अकादमिक रिकॉर्ड सामान्य वर्ग से अधिक था,पर इन्हें 15 अंक के साक्षात्कार में 1 नम्बर देकर बाहर कर दिया गया।यूपीएससी के कई बार के परिणाम को देख गया कि सवर्ण प्रतियोगी ओबीसी,एससी, एसटी के प्रतियोगियों से लिखित परीक्षा में कम अंक पाए थे,परन्तु उन्हें साक्षात्कार में 200 के ऊपर अंक देकर उत्तीर्ण ही नहीं घोषित किया गया बल्कि टॉप या टॉपर लिस्ट में ला दिया गया।उन्होंने बताया कि संघ लोक सेवा आयोग की लिखित परीक्षा में आरक्षित वर्ग के प्रतियोगी सामान्य वर्ग से अधिक अंक पाए थे,पफ उन्हें 375 के साक्षात्कार में 101 से 180 तक अंक दिया गया,वही सवर्णों को 201 से 261 अंक दिया गया जो जातिवाद का प्रमाण है।
निषाद ने कहा कि यूपीएससी में ओबीसी,एससी, एसटी के अभ्यर्थियों की जाति की जानकारी साक्षात्कार लेने वालों को पहले से नहीं होनी चाहिये।निषाद ने यूपीएससी अध्यक्ष को पत्र भेजकर कहा है कि साक्षात्कार टीम को अभ्यर्थियों की जाति/वर्ग का पता नहीं होना चाहिए और प्रतिबन्ध भी हो कि साक्षात्कार कर्ता अभ्यर्थियों से उनकी जाति, वर्ग व उपनाम न पूछे।
यूपीएससी, पीएससी आदि के इंटरव्यू में जाति देखकर नंबर देने का आरोप लगता रहा है।अभ्यर्थी की जाति का पता साक्षात्कार लेने वाले को पहले से नहीं रहना चाहिए।उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है।कहा है कि ‘हाल ही में आरटीआई से यह पता चला कि इंटरव्यू में कैटेगरी देखकर कम नंबर देने का चलन रहा है।
निषाद ने कहा है कि यूपीएससी में अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की जाति की जानकारी साक्षात्कार लेने वालों को पहले से होती है। अनुसूचित जाति/जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग को साक्षात्कार में अंक देने में भेदभाव की खबरें अक्सर आती रहती हैं।अभ्यर्थी की जाति का पता साक्षात्कार लेने वाले को पहले से नहीं रहना चाहिए।इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रोफेसर भर्ती में ओबीसी को 15 में 1 अंक देकर एनएफएस घोषित कर दिया गया।
निषाद ने पत्र भेजकर यूपीएससी के अध्यक्ष डॉक्टर मनोज सोनी को जाति के आधार पर हो रहे भेदभाव के बारे में बताया है। निषाद ने कहा कि यूपीएससी में अनुसूचित जाति/जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों की जाति की जानकारी साक्षात्कार लेने वालों को पहले से होती है।जिससे उनके साथ पक्षपात होता है।उन्होंने आग्रह किया है कि अभ्यर्थियों को जातिवादी भेदभाव से बचाने के लिए जातिवार/वर्गवार साक्षात्कार को खत्म किया जाना न्यायसंगत होगा।यही नहीं,कहा कि किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में साक्षात्कार को पूरी तरह खत्म कर लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाना उचित है।
*लौटनराम निषाद*
[4/29, 20:14] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
यूपी में 18 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए
धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर
अबतक 18 हजार लाउडस्पीकर हटाए गए
40 हजार लाउडस्पीकरों की आवाज कम की
एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दी जानकारी
अभियान में धर्मगुरुओं का साथ मिल रहा–ADG
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*