औरैया27अप्रैल*आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने लाभार्थियों को राशन वितरित किया*
अजीतमल । विकासखंड अजीतमल के ग्राम पंचायत अमावता में आंगनवाडी कार्यकत्री शिवकांति अवस्थी व सहायिका रामदेवी ने मिलकर लाभार्थियों को राशन वितरित किया जिसमें चने की दाल, गेहूं का दलिया और रिफाइंड तेल का वितरण किया गया। आंगनवाडी कार्यकत्री ने बताया कि कुल लाभार्थी 94 है जिनमें से 5 लाभार्थी दूसरी आंगनवाड़ी केंद्र से ट्रांसफर किए गए हैं जिनको अमावता प्रथम आंगनवाड़ी केन्द्र पर राशन में समस्या आ रही थी सीडीपीओ छाया देवी द्वारा ट्रांसफर के बाद लाभार्थियों में अमावता 2 केंद्र पर राशन दिए जाने में कोई परेशानी नहीं है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि 75 लाभार्थियों का वितरण खबर लिखने तक हो चुका है। छूटे हुए लाभार्थियों को जल्द ही वितरण कर दिया जाएगा।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*