January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 27 अप्रैल *बुजुर्ग का निधन, समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार*

औरैया 27 अप्रैल *बुजुर्ग का निधन, समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार*

औरैया 27 अप्रैल *बुजुर्ग का निधन, समाजसेवियों ने किया अंतिम संस्कार*

*फफूंद,औरैया।* कस्बा में बुधवार की दोपहर को एक बृद्ध की बीमारी के कारण निधन हो गया। घर का कोई नही होने पर समाज सेवियों ने उसका अंतिम संस्कार किया।
कस्बा के बकर मण्डी में 10,12 वर्ष से आजीतमल क्षेत्र के गांव लालपुर निवासी राम औतार दुकानदारो की सेवा किया करता था। उसकी हालत अचानक खराब हो गई। जिसका इलाज स्थानीय दुकानदारो ने करवाया। बुधवार को अचानक उसका निधन हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय दुकानदारो ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर आकर आए भांजे मोहर सिह की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने पर समाज सेवियों की मदद से पुलिस ने हिन्दू रीत रिवाज से उसका अंतिम संस्कार करवाया। इस मौके पर समाज सेवी आशीष पोरवाल, सभासद प्रबल शर्मा, धनन्जय गुप्ता, कैलाश यादव, दीपक गौतम, आयुष पोरवाल, रवि शंकर मौजूद रहे।