औरैया27अप्रैल* वित्तविहीन कालेजों को मान्यता प्रत्याहरण की धमकी देना प्रशासन बंद करे-अशोक राजपूत
पूर्व निर्धारित समय के अनुसार आज ककोर मुख्यालय स्थित कलक्ट्रेट सभागार में एडीएम रेखा एस चौहान की अध्यक्षता में कोरोना वैक्सीन से सम्बंधित एक बैठक आहूत की गई बैठक में जनपद के सभी विद्यालयों के प्रबंधक/प्रधानाचार्य उपस्थित हुए।
वैठक में एडीएम रेखा एस चौहान ने बताया कि शासन की मंशानुरूप शत प्रतिशत 12-14 वर्ष व 15-17वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगना अनिवार्य है इसके लिए सभी विद्यालय अपनी अपनी लिस्ट बनाकर वैक्सीन टीकाकरण करवाने में पूर्ण सहयोग करे।
सरदार पटेल इण्टर कालेज के प्रबंधक अशोक राजपूत ने बताया कि लॉकडाउन से वित्तविहीन विद्यालयों की स्थित वैसे भी बहुत दयनीय हो चुकी है और शासन प्रशासन को शायद अच्छी तरह ज्ञात भी होगा कि जिस दिन वित्तविहीन वाले सहयोग करना बंद कर देंगे उस दिन शासन को अंता दाल का भाव मालूम ही जायेगा।
शासन को मालूम हो या न हो लेकिन इस लॉक डाउन से ग्रामीण विद्यालयों की स्थित बद से बदत्तर हो चुकी है कोई भी फीस नही देना चाहता है प्रेक्टिकल के लिये घर घर शादी जैसा निमन्त्रण देना पड़ता है स्कूल का अगर रिजल्ट खराब होता है तो छात्र दूसरे स्कूल को भागने लगते है इन सब कारणों को देखते हुए 3-4हजार रुपये में पढ़ाने वाला अध्यापक बेचारा जी जान से मेहनत करता है।
वही दूसरी ओर शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न होने पर वित्तविहीन विद्यालयों को आये दिन मान्यता प्रत्याहरण की धमकी दी जाती है,जिसे हम लोग किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही करेंगे।
औरैया से कैमरामैन जुली इण्डियन के साथ प्रतिभा अवस्थी की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*