औरैया 26 अप्रैल *महिला को मारपीट कर घर से निकाला, दी तलाक की धमकी*
*कंचौसी,औरैया।* कंचौसी क्षेत्र नौगंवा गांव मे शमशाद अहमद ने अपनी पत्नी अशफा को मारपीट करके घर से निकाल दिया, और तलाक की धमकी दे दी। अशफ़ा सिम्हारा गांव की निवासी है। पीड़िता ने एक प्रार्थना पत्र चौकी ककोर थाना दिबियापुर में दी है। पीड़िता ने बताया कि उसका पति शमशाद रोजाना मारपीट करता है, और उसके पिता से अतिरिक्त दहेज की मांग करता है। दहेज की मांग पूरी ना होने पर बीते एक सप्ताह से रोज मारपीट करके हुए आज मंगलवार को घर से निकाल दिया। पीड़िता आशफा ने बताया कि उसके दो बच्चे हैं उन्हें भी घर से निकाल दिया। जबकि शमशाद झींझक में मजदूरी का कार्य करता है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*