सुल्तानपुर25अप्रैल*स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत निकाली गई रैली*
*बल्दीराय/सुल्तानपुर*
ग्रामसभा चक्कारीभीट के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक निहाल अहमद
सहायक अध्यापक परशुराम मौर्या व भावना त्रिपाठी व शिक्षामित्र मेहरून निशा,मंशा देवी आंगनवाड़ी रेखा देवी सहायका आशा देवी के द्वारा स्कूल चलो अभियान जागरूकता रैली निकाली गई ,रैली में दर्जनों ग्रामवासी व बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया, साथ ही दर्जनों नए एडमीशन भी हुए।
प्रधानाध्यापक द्वारा नए एडमीशन पर ज्यादा जोर दिया गया, शिक्षकों द्वारा ग्रामसभा के प्रत्येक घरों में जाकर एडमीशन कराने के लिए प्रेरित किया गया, लगभग दर्जनों एडमीशन भी हुआ
इस मौके पर ग्राम प्रधान मोहम्मद सम्मू उर्फ पप्पू,मोहम्मद खुर्सीद, प्रदीप वर्मा गुड्डू, नूर आलम, मोहम्मद वसीम कोटेदार, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद सरवर, व ग्रामवासी मौजूद रहे !!!
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए