पंजाब21अप्रैल*रेलवे पुलिस ने ईमानदारी दिखाते हुए सवारी का बैग लौटाया
अबोहर, 21 अप्रैल (शर्मा): नई आबादी गली नं. 11, कुम्हारा वाली गली निवासी निक्कु रहेजा, नेहा रहेजा अपने परिवार के साथ हरिद्वार जाने के लिए अबोहर रेलवे स्टेशन पर पहुचे थे। इस दौरान एक छोटा बैग वह स्टेशन पर ही भूल गए। रेलवे थाना के प्रभारी कस्तूर लाल के नेतृत्व में उनकी पुलिस पार्टी को यह बैग मिला। बैग निक्कु रहेजा का था। एएसआई राकेश कुमार व होमगार्ड के जवान राजकुमार ने बैग को अपने कब्जे में लिया और ईमानदारी दिखाते हुए बैग को निक्कु रहेजा के हवाले कर दिया।
फोटो:2, बैग लौटाते पुलिस कर्मचारी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
नरवाना31अगस्त25* चौधरी घासीराम नैन की आठवीं श्रद्धांजलि समारोह के आयोजन के सम्बंध में बैठक हुई।
मिर्जापुर31अगस्त2025*तीज क्वीन और मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन*
लखनऊ31अगस्त25*मुख्यमंत्री विमुक्त एवं घुमन्तू जातियों के लिए कल्याणार्थ,आयोजित ‘विमुक्त जाति दिवस समारोह’ में सम्मिलित हुए