औरैया 18 अप्रैल *जल उत्सव माह कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
लखनऊ :
लोक भारती उत्तर प्रदेश द्वारा संपूर्ण भारत में जल संरक्षण के लिए विशेष मुहिम “नदी एवं जल स्रोत संरक्षण अभियान” के अंतर्गत जल उत्सव माह 2022 (चैत्र प्रतिपदा भारतीय नववर्ष 02 अप्रैल से अक्षय तृतीया 03 मई 2022 तक) मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बक्सी का तालाब के अस्ती गांव में स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राजा राम फाउंडेशन एवं युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के माध्यम से किया गया।
जल उत्सव माह, लोक भारती के सहसंयोजक एवं युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने बताया कि जल उत्सव माह के अंतर्गत विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें कार्यक्रमों की श्रंखला तैयार की गई है। इसी के साथ स्कूलों में इस अभियान को प्रारंभ किया गया है। जिसमें स्कूल के बच्चे के साथ निबंध, चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिससे बच्चों में जल संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़े और वह अपने परिवार एवं गांव में जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकें।
कार्यक्रम के संयोजक एवं राजाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित कश्यप ने बच्चों को जल उत्सव माह के बारे में विस्तृत बताते हुए कहा कि जल का जन से सीधा संबंध है, जल है तो कल है। बिना जल के हमारा कोई भी अस्तित्व नहीं है इसलिए हम सबको जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। हमारा यह अभियान आप सबके बीच पहुंचा है और मुझे आशा है कि आप सब जल योद्धा बनकर इस जिम्मेदारी को निभाएंगे और प्रतियोगिता के माध्यम से खुद जागरूक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के प्रबंधक अनिल सिंह ने सभी शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोक भारती, उत्तर प्रदेश द्वारा इस राष्ट्रव्यापी मुहिम का हम सब हिस्सा बनें। यह सौभाग्य की बात है आगे आने वाला समय जल संकट से जूझने वाला होगा इसलिए हम सब जल को बचाने का हर संभव बचाने का प्रयास करना होगा। अपने घर औऱ विद्यालय में एक एक बूंद को सहेजने का कार्य करें ताकि भविष्य सुरक्षित रहे।
प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस अवसर पर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित बच्चे उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*