कानपुर ब्रेकिंग
कानपुर नगर17अप्रैल*भाजपा विधायक राहुल बच्चा जीतने के बाद खनन माफिया पर लगाम लगा रहे हैं
जहां एक ओर बिल्हौर भाजपा विधायक राहुल बच्चा जीतने के बाद खनन माफिया पर लगाम लगा रहे हैं वा स्वास्थ्य विभाग पर जमकर नकेल कसे हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें जान से मारने की धमकियां भी मिलने लगी हैं क्या अब जनता के बीच कार्य करने वालों को धमकियां मिलेंगी या फिर प्रशासन उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा ।वही थाना प्रभारी ककवन प्रेम चंद्र ने बताया कि धमकी देने वाला अमित यादव है उसे हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया है ।

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।