January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी13अप्रैल22*छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए सभी शिक्षक करें टीम वर्क :डायट प्राचार्य*

कौशाम्बी13अप्रैल22*छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए सभी शिक्षक करें टीम वर्क :डायट प्राचार्य*

कौशाम्बी13अप्रैल22*छात्रों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए सभी शिक्षक करें टीम वर्क :डायट प्राचार्य*

*कौशाम्बी* बुधवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंझनपुर के ऑडिटोरियम हॉल में निपुण भारत फेज टू की मासिक समीक्षा बैठक उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य अनिल कुमार की अध्यक्षता में आहूत की गई। प्राचार्य द्वारा स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए एस0एम0सी0मीटिंग, पी0टी0ए0 मीटिंग,शिक्षक संकुल मीटिंग पर फोकस करने,साथ ही साथ स्कूल में शैक्षिक गुणवत्ता उन्नयन हेतु प्रत्येक ए0आर0पी0,एस0आर0जी0, डायट मेंटर, समस्त ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी(बी0ई0ओ0)एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा एक एक विद्यालय गोद लेकर वहां शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश दिया गया तथा विद्यालयों में उपचारात्मक शिक्षण पर विशेष बल दिया। डायट में डीएलएड कर रहे प्रत्येक प्रशिक्षु को एक प्रशिक्षु,एक नामांकन योजना के तहत प्रत्येक बेसिक विद्यालयों में कम से कम एक नामांकन करवाने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करने की जिम्मेदारी सौंपी।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह ने कहा कि शिक्षक निर्धारित समय तक विद्यालय में रहकर अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें।शासन द्वारा चलाए जा रहे स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी मेंटर्स, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
कॉन्वेंट विद्यालय की तरह सरकारी स्कूलों में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने का प्रयास करने पर बल दिया। इस बैठक में वरिष्ठ प्रवक्तागण विपुल शिवसागर, भारती त्रिपाठी, रिफत मलिक व डायट मेंटर डॉ0 संदीप तिवारी,डॉ0 श्वेता कुमारी, डॉ0अनामिका सिंह, विवेक श्रीवास्तव, शबनम सिद्दीकी, विपिन कुमार,राजेंद्र भारतीय, धीरज कुमार, डॉ0 देवेश सिंह,डॉ0 देवेंद्र कुमार मिश्र,डॉ वंदना सिंह, नितीश कुमार यादव,सुरेश चंद्र मिश्रा, नरेंद्र कुमार, डॉ अरमा देवी,कौशलेंद्र मिश्र, शबीह मुस्तफा, जितेंद्र तिवारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी भी मौजूद रहे।