*ब्रेकिंग न्यूज़
इटावा13अप्रैल*बीजेपी सरकार में अपात्रों को मिल रहा योगी का फ्री राशन, पात्र आज भी परेशान….*
उत्तर प्रदेश में 2.0 की सरकार में अपात्रों को मिल रहा राशन आपको बतादे जनपद इटावा में अंत्योदय राशन कार्ड अधिकतर अपात्रों के बने है पात्र आज भी दाने दाने को मौताज है ।
जिला अधिकारी इटावा श्रुति सिंह से जनता की अपील है शासन द्वारा मिल रहे फ्री राशन व्यवस्था को जनजन तक पहुचाने के साथ साथ पात्र एवं अपात्रों पर भी नजर डालने का प्रयास किया जाए जिससे फ्री राशन की मलाई मार रहे अपात्रों के राशन कार्ड हटाये जाए तथा उसकी जगह पात्र लोगो के राशन कार्ड बनाये जाए ।
?? *जनपद इटावा के समस्त ब्लाक का यही हाल है अक्सर सभी ब्लाकों में अपात्रों के अंत्योदय कार्ड बने है जो यातो स्वंम राशन डीलर है या गांव के प्रधान है उनके चाहने वालो एवं उनके परिवारीजनों के अधिकतर नाम सूची में देखे जाते है ।*
वही बात की जाए राशन की तो अधिकतर सभी राशन डीलरों द्वारा दिये गए राशन पर घटतौली की जा रही है आज अगर आप किसी राशन डीलर से राशन लेते है उनकी तौल की मौके पर जांच कराली जाए तो राशन में घटतौली मिलती है बाबजूद इसके कभी उच्च अधिकारियों द्वारा इस पर कभी जांच बगैरा नही की जाती है ।

More Stories
नई दिल्ली 14 जनवरी 26* विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर 26 साल के इरफान सुलतानी को आज फांसी की आशंका। .
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*अफजाल की हत्या एक साजिश, 25 लाख मुआवजा की मांग : पूर्व विधायक आलम
पूर्णिमा बिहार 14 जनवरी 26* किलकारी, पूर्णिया में धूमधाम से मनाया गया पतंग उत्सव। …