औरैया13अप्रैल*मोहल्ला नरायनपुर इंदिरा नगर में गंदगी देख भड़की सदर विधायिका*
*प्रदूषित पानी में घुसकर मोहल्ला का किया निरीक्षण पाई खामियां*
*इंदिरा नगर में बारात घर बनवाने के लिए पालिका अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने को कहा*
*औरैया।* शहर के मोहल्ला नरायनपुर व इंदिरानगर के वासियों द्वारा शिकायत मिलने पर सदर विधायिका ने बुधवार को उपरोक्त दोनों मोहल्लों का धरातलीय निरीक्षण करते हुए मौका मुआयना किया। मोहाल वासियों ने उन्हें आपबीती बताई। दूषित पानी में घुसकर उन्होंने मोहाल की हकीकत समझी। गंदगी को देखकर उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को फटकार लगाई। मोहालवासियों की मांग पर उन्होंने बारात घर बनवाने के लिए नगरपालिका अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने को कहा है।
सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने बुधवार को मुहाल वासियों की शिकायत पर मौके पर पहुंचकर धरातलीय मौका मुआयना किया जहां पर उन्हें प्रदूषित गंदे पानी में घुसकर निकलने को मजबूर होना पड़ा। इसके साथ ही जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर एवं बजबजाते हुए नाला , नालियों व गलियों को गंदगी से पटा देखकर नगर पालिका प्रशासन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। मोहल्ला नरायनपुर में व्याप्त गंदगी, एवं जगह-जगह गलियों में जलभराव एवं सफाई कर्मियों की तानाशाही से परेशान नरायनपुर एवं इंदिरानगर के बाशिंदों ने भाजपा विधायिका गुड़िया कठेरिया से नाराजगी व्यक्त करते हुए आपबीती बताई। जिस पर उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी से दूरभाष के माध्यम से नाराजगी व्यक्त करते हुए समस्या का तत्काल प्रभाव से निदान किए जाने को कहा। मौके पर मौजूद इंदिरा नगर की बाशिंदों ने मोहाल में बारात घर बनाए जाने की मांग उठाई। सदर विधायिक का गुड़िया कठेरिया ने बारात घर बनाने के लिए नगर पालिका के अधिकारियों से प्रस्ताव भेजने के लिए कहा है। निरीक्षण एवं मौका मुआयना के दौरान प्रमुख रुप से मोहालवासी पप्पू सेंगर , विजय कठेरिया , मनोज गुप्ता , संजीव गुप्ता व सुमन देवी के अलावा मोहाल के काफी लोग मौजूद रहे।

More Stories
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*