January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब12अप्रैल*सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की मशीन शुरू

पंजाब12अप्रैल*सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की मशीन शुरू

पंजाब12अप्रैल*सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की मशीन शुरू
अबोहर, 12 अप्रैल (शर्मा): स्थानीय सरकारी अस्पताल में पिछले लंबे से खराब पड़ी अल्ट्रासाऊंड मशीन दोबारा शुरू हो गई है। एसएमओ गगनदीप सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाऊंड मशीन के खराब होने से मरीजों केा काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। एसएमओ गगनदीप सिंह ने बताया कि मशीन ठीक हो जाने से लोगों को राहत मिली है। कुछ समय पूर्व हल्का इंचार्ज दीप कम्बोज ने अस्पताल का दौरा किया था तब उन्हें इस मशीन सहित अस्पताल में कई कमियों से अवगत करवाया गया था। आप की सरकार बनने के बाद इन कमियों को दूर किया जा रहा है। अस्पताल में ठंडे पानी के अलावा पूरा स्टाफ लगभग उपलब्ध रहता है।
फोटो:2, अल्ट्रासाऊंड करवाते लोग व जानकारी देते एसएमओ।