पंजाब11अप्रैल*चोरी के आरोपी पति पत्नी को रिमांड के बाद जेल भेजा
पुलिस ने 25 हजार रूपये व साढ़े 31 तोले सोना बराम किया था
अबोहर, 11 अप्रैल (शर्मा): थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर व चौकी पट्टी के प्रभारी बलवीर सिंह ने चोरी के आरोपी पति-पत्नी आकाश टांक पुत्र सुरेश टांक, प्रीत पत्नी आकाश वार्ड नं. 48 संत नगरी अबोहर को काबू किया था। उन्हें रिमांड के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें आरजी जेल भेज दि गया।
जानकारी अनुसार थाना खुईयांसरवर प्रभारी मैडम राजवीर कौर व चौकी पट्टी के प्रभारी बलवीर सिंह अन्य पुलिस पार्टी ने गांव वरियामखेड़ा में राजीव भादू पुत्र लालचंद भादू के घर पर चोरी करने के आरोप में पति-पत्नी आकाश टांक पुत्र सुरेश टांक, प्रीत पत्नी आकाश वार्ड नं. 48 संत नगरी अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। दोनों को न्यायाधीश मैडम रूबीना जोसन की अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा। थाना प्रभारी राजवीर कौर ने बताया कि पकड़े गए पति पत्नी से 25 हजार नगद व साढ़े 31 तोले सोना बरामद किया है। मामले की जांच जारी है। मिली जानकारी अनुसार थाना खुइ्रयांसरवर में राजीव कुमार भादू के बयानों पर उनके घर पर सफाई का काम करने वाले पति पत्नी ने उनके घर से 4 लाख रूपये व 32 तोले व अन्य सामान चोरी किया था। पुलिस ने मुकदमा नं. 25, 16.02.2022, भांदस की धारा 380 आईपीसी के तहत आकाश टांक पुत्र सुरेश टांक, प्रीत पत्नी आकाश वार्ड नं. 48 संत नगरी अबोहर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो 5: पुलिस पार्टी व आरोपी पति-पत्नी
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*