लखीमपुर खीरी17मार्च*पुलिस की अवैध वसूली से परेशान युवक ने कोतवाली के सामने अपने आपको लगाई आग
एंकर :-
लखीमपुर-खीरी नेपाल बार्डर पर बनी गौरीफंटा कोतवाली में टैक्सी ड्राइवर ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगा ली जिससे वो गंभीर रूप से झुलस गया टैक्सी चालक ने गौरीफंटा कोतवाल अश्विनी कुमार पर 2500 रुपये प्रति माह अवैध वसूली का आरोप लगाया यदि पैसे देने में एक दिन भी देर हो जाये तो कोतवाल मारपीट भी करता था साथ ही चार अन्य टैक्सी माफियाओं का नाम लिया है दर्ज कराए वीडियो बयान में झुलसे टैक्सी चालक के बयान के बाद गौरीफंटा कोतवाल अश्विनी कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है डॉक्टरों के अनुसार टैक्सी ड्राइवर 85 प्रतिशत तक झुलस गया है जिसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है ड्राइवर की हालत नाजुक बनी हुई है
लखीमपुर खीरी में गौरीफंटा कोतवाली के बाद नेपाल बार्डर लग जाता है इस कोतवाली की पुलिस की मिलीभगत से डग्गामार वाहन चल रहे हैं पुलिस इन वाहनों से अवैध बसूली करती है इस लिए टैक्सी माफियाओं की पसंद वाली गाड़ियों पर ही नेपाल से आये यात्रियों से मनमाने पैसे वसूलने के गोरखधंधा चलता है अगर कोई सवारी इन माफियाओं की बात नही मानती तो उसे प्रताड़ित पुलिस द्वरा किया जाता है ।
More Stories
मथुरा03.09.2025* शादी के नाम पर ठगी करने वाली महिला व उसके सहयोगी को किया गया गिरफ्तार
पूर्णिया बिहार3सितंबर25* आम आदमी पार्टी कसबा में जनता के नजर में एक मजबूत दावेदार बन चुकी है-भानु भारतीय
कुशीनगर3सितम्बर25*कुशीनगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो इनमियाँ अपराधी