[3/16, 13:57] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व दरवेश खान की रिपोर्ट*
*विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान यूनियन ने सौंपा मांगपत्र*
भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन की मासिक बैठक तहसील रुदौली प्रांगण में किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष रविशेक पांडेय की अगुवाई में उपजिलाधिकारी रुदौली को सम्बोधित सात सूत्री मांग पत्र नायब तहसीलदार वीरेन्द्र कुमार को सौंपा गया।
मांगपत्र के माध्यम से मांग की गई कि तत्काल ग्राम अमराई गांव की गाटा संख्या 812 जो राजकुमारी के नाम कृषि हेतु आवंटन किया गया था जिसपर विपक्षी राम सिंह के द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर रहे है उसे रोका जाए।क्षेत्र के विभिन्न गांवों में राशन कार्ड में जिन व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है उनका नाम काटकर पात्र व्यक्तियों का नाम राशन कार्ड में दर्ज किया जाय।साथ ही रुदौली तहसील के सभी गांवों में दर्ज तालाब के नम्बरों पर अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया करा कर सौंदर्यीकरण कराया जाय व रौजागांव चीनी मिल में हो रही घटतौली की जांच कराया जाय तथा गन्ना किसानों को हो रही पर्ची की समस्या को दूर कराया जाय व जरायल खुर्द गांव की मुख्य नाली जलभराव व पानी निकासी का समाधान कराने तहसील के अंतर्गत सभी गांवों में छुट्टा जानवरों के द्वारा जिस प्रकार किसानों की फसलों को नुकसान किया जा रहा है उसके लिए उचित व्यवस्था की जाय।साथ ही रुदौली तहसील के ब्लॉक रुदौली व मवई में ग्राम पंचायत में आवास बनाने की सूची में गोपनीयता व अपात्र व्यक्तियों को प्रधानों द्वारा अपने चहेतों के नाम सूची में दर्ज कर किया जा रहा है।उसकी जाँच कराके पत्रों का नाम शामिल किया जाय।
ज्ञापन देने वालो में जिला उपाध्यक्ष शंकर पाल पांडेय,तहसील उपाध्यक्ष रविशेक पांडेय,ब्लॉक अध्यक्ष रामू विश्कर्मा,रमाकांत मिश्रा,राजकुमारी,जगराना,सुरसता,रामदुलारी,मायावती,प्रेमपता आदि लोग शामिल थे।
[3/16, 13:57] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट*
*अज्ञात कारणों से लगी आग से सारी गृहस्थी जलकर हुई राख*
भेलसर(अयोध्या)विकास खंड रुदौली एक गॉंव में अज्ञात कारणों से लगी आग से दो घरों की सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।
विकासखंड रुदौली की ग्राम पंचायत बेतौली में सोमवार सुबह 9 बजे दीपक पुत्र पृथ्वीराज व आशा पत्नी राम विकास के आवासीय छप्पर के घर में अज्ञात कारणों से लगी आग से सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई।बगल में गुमटी पर किराना स्टोर की दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान भी जलकर राख हो गया।आग ने दीपक व आशा के घर में खाने के लिए पहनने के लिए व रहने के लिए कोई भी नहीं छोड़ा।उन लोगों के पास आवासीय छप्पर के मकान के सिवा नहीं था दीपक सब्जी बेचने का धंधा करता है जिससे अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई खेती व अन्य खर्चे इसी व्यवसाय पर ही निर्भर था।आग की लपटो ने आज दीपक के पास खाने के लिए पहनने के लिए रहने के लिए कुछ भी नहीं छोड़ा है।घटना के समय दीपक व उनका परिवार कहीं रिश्तेदारी में गया हुआ था साइड में आशा का भी छप्पर जलकर राख हो गया।ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीर बहादुर सिंह की सूचना पर क्षेत्रीय लेखपाल वेद प्रकाश ने पहुंच कर घटनास्थल पर क्षति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी है।तहसीलदार प्रज्ञा सिंह ने बताया कि लेखपाल की रिपोर्ट के आधार पर हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।
[3/16, 13:57] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व मुजतबा खाँ की रिपोर्ट*
*52 बड़े बकायेदारों के काटे गए बिजली कनेक्शन*
भेलसर(अयोध्या)पावर कार्पोरेशन की टीम ने अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बाबा बाजार उपकेंद्र से सम्बन्धित लगभग दर्जन भर गांवों में चेकिंग कर 52 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की है।
बाबा बाजार उपकेंद्र के अवर अभियंता श्रवण कुमार ने बताया कि उपखंड अधिकारी राजेश सिंह के निर्देश पर लाइन मैन समर बहादुर यादव की अगुवाई में गठित की गई 5 अलग-अलग टीमों द्वारा सैदपुर में 6,रामपुर गुदारा में 2,रामपुर जनक में 2,संडवा में 5,नज्जू खान के पुरवा में 2,महमूद मऊ में 4,उमापुर,चन्द्रा मऊ में 5,पारा पहाड़पुर में 2,सैमसी में 3,बहरास में 5,गनेशपुर में 4,हरिचन पुर में 4 सहित अन्य कई गांवों में बकायेदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।अवर अभियंता ने बताया कि इस अभियान में लगभग 10 नलकूप के बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटने की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि बकायेदारों के विरूद्ध कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।जेई ने बताया कि यह कार्रवाई 10 हजार से बड़े बकायेदारों के विरूद्ध की जा रही है।
[3/16, 13:57] Abdul jabbar Ayodhya: *अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर*
*एज़ाजे क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन 24 मार्च*
भेलसर(अयोध्या)विकास खण्ड रूदौली क्षेत्र के ग्राम सीवन बाजिदपुर में हर साल की तरह इस साल भी दारुल उलूम गौसिया क़ुतुबिया सीवन बाजिदपुर में एज़ाज़े क़ुरआन कांफ्रेंस का आयोजन 24 मार्च को किया जाएगा।
मदरसा के प्रबंधक मौलाना अहमद रज़ा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मदरसा दारुल उलूम गौशिया क़ुतुबिया में कई वर्षो से एज़ाज़े क़ुरआन कांफ्रेंस व दस्तार बन्दी का आयोजन होता रहा है लेकिन देश मे फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण सरकार द्दारा लगाए गए कोरोना प्रोटोकाल लाकडाउन का पालन करते हुए इस तरह के आयोजन नही किए जा सके।लेकिन इस वर्ष 24 मार्च को इस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।जिसमे देश के बड़े बड़े आलिमे दीन व शायरे इस्लाम तशरीफ़ ला रहे हैं जिसमें आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सैयद शाह हस्सान बिन नूर इस्माइली मसौली शरीफ बाराबंकी होंगे और हज़रत मौलाना मुफ़्ती शहाबुद्दीन शक़ाफी उड़ीसा,मौलाना मोहम्मद जुबेर आलम टिकवामऊ,मौलाना मोहम्मद अहमद रज़ा सीवन बाजिदपुर आदि की बेहतरीन तकरीर होगी और शायरे एहले सुन्नत शादाब पैकर कलक्त्तवी,ज़िया एज़दानी बहराइच शरीफ,इक़रार बरकाती अयोध्या,मोहम्मद कामिल रज़ा,अदनान रज़ा,मौलाना गुलाम गौश,हाफिज मोहम्मद ताहिर आदि अपनी अपनी बेहतरीन और सुरीली आवाज में नाते पाक पढ़कर सुनाएंगे।मदरसा के मैनेजर मोहम्मद सुल्तान व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली व ग्राम प्रधान बाजिदपुर मोहम्मद उस्मान अंसारी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में मोहम्मद कामिल बहराइच शरीफ,मोहम्मद राशिद रज़ा खुर्दहा व मोहम्मद हसनैन जखौली अयोध्या को क़ुरआन पाक के हाफिज की दस्तार(डिग्री)दी जाएगी।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण