November 22, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया05मार्च*बाइक चोर गैंग के चार आरोपी पुलिस ने धरे

औरैया05मार्च*बाइक चोर गैंग के चार आरोपी पुलिस ने धरे

औरैया05मार्च*बाइक चोर गैंग के चार आरोपी पुलिस ने धरे

दिबियापुर औरैया शनिवार को क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव ने प्रेस को बताया कि पुलिस ने बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से आठ बाइक भी बरामद की हैं। अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग चोरी की बाइकों की चेचिस नम्बर बदलकर बेंच देते थे।
दिबियापुर थाने में सीओ सुरेंद्रनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि दिबियापुर पुलिस को सूचना मिली कि जनता महाविद्यालय सेहुद के पीछे कुछ लोग चोरी की बाइकों की खरीद फरोख्त कर रहे है। इस पर पुलिस ने छापेमारी की तो बदमाश भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके चार आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद तलाशी लेने पर आरोपी राजा उर्फ आदिल पुत्र अतहर निवासी जुवैरी फफूंद के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ।
इसके साथ ही अंकुल यादव पुत्र संतराम निवासी किशनी मैनपुरी, ह्रदेश पुत्र मान सिंह सौरिख कन्नौज व विवेक यादव पुत्र औसान सिंह निवासी पूर्वा मदा दिबियापुर को भी पकड़ लिया। राजा ने पूछताछ में बताया कि हीरो स्प्लेंडर बाइक को अंकुल यादव उसे बेचने के लिए लाया था। एक बाइक विवेक यादव बेचने के लिए लाया।मैं व अंकुल विवेक व इनके साथी आशु यादव व अंजुल निवासी नगला धौकल बिधूना मेरे पास बाइक बेंचने के लिए लाते हैं दुकान पर चेचिस नम्बर घिसकर बाइक को बेंच देता हूं। पुलिस ने गैराज व कब्जे से कुल आठ बाइकें बरामद कर ली। सीओ ने बताया कि इन आरोपियों पर पहले से भी मुकदमे दर्ज है। फरार दो आरोपियों की गिरफतारी को दबिश दी जा रही है। सीओ ने गिरफ्तार करने वाले एसआई नीरज,कांस्टेबल अवधेश यादव,नरेंद्र ,संदीप चाहर, धर्मेंद्र व अजय टीम को बधाई दी

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.