आगरा26फरवरी*प्रेमिका की हत्या करने के बाद ख़ुद खाया विषाक्त पदार्थ, फिर पुलिस को दी सूचना
आगरा दिल दहलाने वाली घटना प्रेम की नगरी कहे जाने वाली ताज नगरी में सामने आई गुरुवार को एक होटल में युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की हत्या की और फिर उसके बाद खुद जहर खाकर खुदखुशी करने के लिए विषाक्त पदार्थ का सेवन का लिया लेकिन इससे पहले युवक ने इसकी घटना पुलिस को दे दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। वहीँ युवती के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने बेटी को भागकर ले जाने की सूचना पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के पश्चिमपुरी में खंडेलवाल कांप्लेक्स में एक युवक और युवती कमरे में रुके हुए थे। गुरुवार सुबह 112 पर एक युवक ने कॉल किया। उसने बताया कि उसने प्रेमिका की हत्या कर दी है। अब खुद भी जहर खा लिया है। पुलिस मौके पर पहुंची। कमरे में बेड पर युवती पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी। युवक गंभीर अवस्था में पड़ा था।
20 फरवरी को घर से ले जाने का आरोप
पुलिस ने युवक-युवती के बारे में जानकारी की तो पता चला कि युवक जगदीशपुरा के बैर का नगला का रहने वाला 22 साल का जोगिंदर है। मृतका पूजा उर्फ भारती है। पुलिस ने युवती के परिजनों को फोन कर जानकारी दी। मृतका के घरवाले पहुंच गए। वहां पुलिस ने युवती की मौत होने के बारे में बताया। मृतका के पिता गोविंद सिंह ने आरोप लगाया कि युवक जोगिंदर 20 फरवरी को उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। वो उसके घर गए थे तो उसने अभद्रता की गई। उन्होंने इस संबंध में पुलिस को जानकारी भी दी थी।
पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
मृतका की मां ने बताया कि बेटी को घर से भगाकर ले जाने की सूचना उन्होंने पुलिस को दी थी
More Stories
मथुरा13जुलाई 2025वृन्दावन यातायात अव्यवस्था पर विधायक श्री कांत शर्मा का औचक निरीक्षण
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*