औरैया 25 फरवरी **अरिंद नदी किनारे निकला अजगर*
*सहार,औरैया।* बेला थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी सहार के गांव मडोकमीत में शुक्रवार को अरिंद नदी किनारे टीले में निकले अजगर को ग्रामीणों ने देखा इसी दौरान खेतो में बकरियां चरा रहे गांव के लोगो ने देख लिया और पास आकर खड़े हो गए। शोरगुल सुनकर अजगर ने बिल में घुसने की कोशिश की जुसेब वन विभाग कर्मचारियों ने बाहर खीचकर पकड़ लिया । गांव मडोकमीत में लगभग 19 फिट लंबा और पचास किलो का अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ,पुलिस ने वनविभाग को सूचना दी मौके पर चौकी इंचार्ज सहार राजपाल सिंह व पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर ले गये। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*