July 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 25 फरवरी **अरिंद नदी किनारे निकला अजगर*

औरैया 25 फरवरी **अरिंद नदी किनारे निकला अजगर*

औरैया 25 फरवरी **अरिंद नदी किनारे निकला अजगर*

*सहार,औरैया।* बेला थाना क्षेत्र में पुलिस चौकी सहार के गांव मडोकमीत में शुक्रवार को अरिंद नदी किनारे टीले में निकले अजगर को ग्रामीणों ने देखा इसी दौरान खेतो में बकरियां चरा रहे गांव के लोगो ने देख लिया और पास आकर खड़े हो गए। शोरगुल सुनकर अजगर ने बिल में घुसने की कोशिश की जुसेब वन विभाग कर्मचारियों ने बाहर खीचकर पकड़ लिया । गांव मडोकमीत में लगभग 19 फिट लंबा और पचास किलो का अजगर निकलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी ,पुलिस ने वनविभाग को सूचना दी मौके पर चौकी इंचार्ज सहार राजपाल सिंह व पुलिस बल की मौजूदगी में वन विभाग के कर्मियों ने अजगर को पकड़ कर ले गये। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.