औरैया23फरवरी*सेहुद में ऑनर किलिंग के चलते हुई किशोरी की हत्या*
*घटना में 03 परिवारीजन अभियुक्तो को आलाकत्ल (रस्सी व बोरा) सहित गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया*
*औरैया।* गत 15 फरवरी 2022 को थाना दिबियापुर में वादी यासीन पुत्र मो0 सफी निवासी सेहुद थाना दिबियापुर जिला औरैया द्वारा अपनी भतीजी गुलप्शा को शक के आधार पर शिवम कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निवासी सेहुद थाना दिबियापुर जिला औरैया द्वारा मारकर कुएं मे फेक देने के सम्बन्ध में थाना दिबियापुर पर मुकदमा हत्या कर शव छिपाने की धारा में आरोपित शिवम उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया था। घटना की संवेदनशीलता व गम्भीरता के दृष्टिगत घटना के अतिशीघ्र सफल अनावरण व वास्तविक अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र नाथ यादव के नेतृत्व में एसओजी व थाना दिबियापुर की 02 पुलिस टीमो को गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।
गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के अनावरण के लिए काफी लगनशीलता के साथ इलेक्ट्रानिक व मैनुअल साक्ष्यों को एकत्रित किया गया, तथा मुखबिर खास आस-पास के ग्रामीण लोगों से पूछतांछ आदि की गई। घटना में नामजद युवक तथा उसके परिवारीजन आदि लोगों से भी गहनता से पूछतांछ की गई। जिससे कई नई जानकारियां पुलिस टीम को प्राप्त हुई। जिसके आधार पर साक्ष्यों को संकलित करते हुए पुलिस टीम द्वारा मृतिका के परिवारीजनो की 23 फरवरी 2022 को करण में मृतिका के 03 परिवारीजनो को लक्ष्मी नरायण मन्दिर ग्राम सेहुद के पास से आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया, तथा 01 अभियुक्त अनवार मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया व निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बोरा व रस्सी बरामद किये गये।पूंछतांछ के दौरान गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछतांछ में बताया कि मृतिका का गांव के ही रहने वाले शिवम पुत्र नरेश चन्द्र से सम्बन्ध थे। जिसकी जानकारी पूर्व में भी एक बार हुई थी। जिसका हम लोगों ने विरोध किया था, तथा शिवम के घरवालों को भी बताया था। धर्म अलग होने के चलते हम लोगों द्वारा मृतिका को कई बार समझाया, किन्तु वह नही मानी, तथा उनके बीच लगातार बातचीत हो रही थी। 14 फरवरी 2022 को रात्रि में मृतिका का मोबाइल फोन भी हम लोगों को मिला था। उसके बाद भी मृतिका द्वारा रात में अपने चाचा इसरार के मोबाइल से मृतिका शिवम से बात कर रही थी। जिस कारण से हम लोगों ने मिलकर रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी, तथा शव को बोरे में भरकर कुए में फेंक दिया था, तथा शिवम द्वारा दिये गये मोबाइल फोन को भी पुलिस को गुमराह करने के इरादे से मृतिका के पास रख दिया था। गिरफ्तार यह गए अभियुक्तों में फरियाज पुत्र मोहम्मद शफी,यासीन पुत्र मोहम्मद शफी व इशरार पुत्र मोहम्मद शफी निवासी गण सेहुद थाना दिबियापुर जनपद औरैया शामिल है। जबकि अनवार पुत्र मोहम्मद शफी नि0 सेहुद थाना दिबियापुर जनपद औरैया वांछित है। गिरफ्तार करने वाली टीम में सत्येन्द्र सिंह यादव, एसओजी प्रभारी मय टीम, विकास राय, प्रभारी निरीक्षक थाना दिबियापुर मय टीम शामिल रहे।
More Stories
*हरियाणा 14जुलाई25*के नूंह में बल्क SMS और इंटरनेट सेवा बंद, ब्रजमंडल यात्रा को लेकर पुलिस हाई अलर्ट*
पंजाब 14जुलाई25*विधानसभा की कार्यवाही से पहले मुख्यमंत्री आवास पर कैबिनेट की बैठक
*दिल्ली14जुलाई25*में दो दोस्तों ने एक-दूसरे पर चाकू से किया हमला, दोनों की मौत*