इटावा12फरवरी* महिंद्रा नेशनल मेगा कैंप का हुआ उद्घाटन
इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह व डॉ अवधेश शर्मा के द्वारा किया गया उद्घाटन
इटावा। शहर के राजेंद्र ऑटोव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित मेगा कैंप उद्घाटन इलेक्ट्रोनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफ़ेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुघर सिंह व डॉ अवधेश शर्मा के द्वारा किया गया।
इस मेगा कैंप का शुभारंभ इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महिंद्रा के कस्टमर सुघर सिंह पत्रकार व डॉ अवधेश शर्मा ने फीता काटकर किया इसके बाद राजेन्द्र ऑटोव्हील्स के एमडी दीपक तिवारी ,जीएम व सर्विस मैनजर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित किया गया।
कैंप में वाहनों की सर्विस, स्पेयर पार्ट्स में छूट दी जा रही है कैंप में महिंद्रा की पर्सनल रेंज की गाड़ियों के पार्ट्स पर 5%, लेबर पर 10%, एसेसरीज पर 5%, और मैक्सीकेयर पर 25% की छूट दी जा रही है। गाड़ी की 75 पॉइंटस जनरल चेकअप, और टॉपवाश मुक्त होगा। उद्घाटन अवसर पर मौजूद कस्टमर को महिंद्रा की तरफ़ से गिफ़्ट देकर सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर कंपनी के निदेशक दीपक तिवारी, जीएम नवीन त्रिपाठी, सर्विस मैनेजर अवनीश दुबे, सर्विस मैनेजर पंकज पांडे, मौजूद रहे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*