औरैया 11 फरवरी 2022 भारत के प्रधानमंत्री है चौकीदार लेकिन हकीकत के चौकीदार है परेशान
औरैया विधानसभा ब्लॉक भाग्यनगर ग्राम पंचायत खोयला नंदपुर के ग्रामीण वासियों को कोई भी सरकारी योजना नहीं मुहैया कराई गई हैं वहां पर गांव के लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं बताईं, किसानों की फसलों को आवारा पशु खा लेते हैं उनके पास पड़ोस कोई भी गौशाला है नहीं है और विधायक औरैया के पास नंदपुर की महिलाएं आवाज से समस्या को लेकर औरैया विधायक रमेश दिवाकर के पास गई थी तो उस समय बीजेपी विधायक ने महिलाओं से कहा बच्चे आप पैदा करते हो यह योजनाओं का लाभ सरकार से लेने आ जाते हो ऐसा नहीं हो पाएगा महिलाओं का आक्रोश बीजेपी सरकार के लिए काफी दिखा किसी के पास पेंशन नहीं है किसी को आवास नहीं मिला साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है किसानों को सिंचाई के साधन रीवोर या नए बोर नहीं कराए गए बच्चों की पढ़ाई की भी बहुत ही परेशानी है महिलाओं ने सरकार को बदलने का संकल्प लिया
संवाददाता प्रतिभा अवस्थी के साथ कैमरामैन जूली इंडियन
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें