कानपुर10फरवरी*अमर शहीद काला बच्चा को नमन करते हुए उनके पुत्र राहुल बच्चा सोनकर के पक्ष में वोट मांगे गए
आज भारती जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा शिवराजपुर मण्डल में प्रभात फेरी का कार्यक्रम बहुत ही सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा अमर शहीद काला बच्चा को नमन करते हुए उनके पुत्र राहुल बच्चा सोनकर के पक्ष में वोट मांगे गए तथा आम जनमानस के लोगों ने विश्वास दिलाया कि हम सभी लोग काला बच्चा के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगें और आने वाली 20 फरवरी को कमल वाले खाने की बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनाएंगे और राहुल बच्चा को बिल्हौर विधानसभा का विधायक बनाएंगे,
इस मौके पर पार्टी के सभी ज्येष्ठ एवं श्रेष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे
*जय श्री राम*
*गौरव तिवारी*
*शिवराजपुर*
More Stories
पूर्णिया बिहार2अगस्त25* DIGITAL ARREST के कांड में जीरो टॉलरेन्स दिखाते हुए तीन अभियुक्त गिरफ्तार।
लखनऊ2अगस्त25*यूपी PWD विभाग में तबादलों की बौछार।
अयोध्या2अगस्त25*हेडमास्टर और शिक्षिका में मारपीट, शिक्षिका रीना गुप्ता हुई बेहोश।