बहराइच05फरवरी*डीएम ने किया नामांकन परिसर का निरीक्षण
बहराइच। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. दिनेश चन्द्र ने अन्य अधिकारियों के साथ जनपद में अवस्थित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा, 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी, 286-बहराइच, 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के नामांकन कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, सेल्फी प्वाईन्ट, शिकायत प्रकोष्ठ, वीडियो अवलोकन टीम कक्ष, एमसीएमसी कक्ष व मीडिया सेन्टर इत्यादि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। नामांकन परिसर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तथा मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर एडीएम मनोज, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, प्रशिक्षु पीसीएस अमन देवोल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
प्रतापगढ़07जुलाई25*भूलियापुर स्थित वन स्टॉप सेंटर से दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय तरीके से लापता हो गई
सहारनपुर:07जुलाई25*पुलिस मुठभेड हत्या के मुकदमे में 01 लाख का ईनामी शातिर बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार,
नई दिल्ली07जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*