July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर04फरवरी*12 वर्षीय मासूम की हत्या का 08 घण्टे में पर्दाफाश महिला गिरफ्तार*

जोधपुर04फरवरी*12 वर्षीय मासूम की हत्या का 08 घण्टे में पर्दाफाश महिला गिरफ्तार*

:ः जोधपुर ग्रामीण:ः

दिनांक – 04 फरवरी 2022

जोधपुर04फरवरी*12 वर्षीय मासूम की हत्या का 08 घण्टे में पर्दाफाश महिला गिरफ्तार*

*जिला पुलिस अधीक्षक, जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल* ने बताया कि पुलिस थाना पीपाड़शहर में ग्राम साथीन दिनांक 03 फरवरी 2022 की सांय को 12 वर्ष के नाबालिग मासूम का ब्लाइड मर्डर का पर्दाफाश पुलिस थाना टीम व जिला स्पेशल टीम द्वारा किया जाकर एक महिला मुलजिमा को 08 घण्टे में दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

*घटना का विवरण -*

आज दिनांक 03.02.2022 को वक्त करीब 9.00 पी.एम. के आसपास जरिए टेलिफोन ईतला मिली कि साथीन गांव में समदड़ी नाडी की पाल के ऊपर एक बच्चे की बॉडी खट्टे में बंद पड़ी है जिसके पैर बाहर दिख रहे हैं बच्चे का नाम नरेश पुत्र कल्लाराम जाति देवासी उम्र 12 वर्ष निवासी हाल ननिहाल साथीन थाना पीपाड़शहर जोधपुर ग्रामीण । जिस पर पुलिस टीम द्वारा घटना पर तुरन्त पहुॅच मौका मुआयना किया गया। प्रार्थी दिनेश देवासी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना पीपाड़ में मुकदमा नम्बर 30 दिनांक 04.02.2022 धारा 302 भादस. में दर्ज किया जाकर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

*कार्यवाही विवरण -*

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना को गम्भीरता से लिया जाकर घटना का शीघ्र पर्दाफाश कर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। इस हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनिल के. पवार व वृताधिकारी बिलाड़ा श्री भूपेन्द्रसिंह शेखावत द्वारा तुरन्त मौके पर पहुॅंच साक्ष्य एकत्रित किये गये। जिला स्पेशल टीम के साथ पहुॅच विभिन्न तकनीकी साक्ष्य जुटाऐं गये। थानाधिकारी पीपाड़शहर श्री बाबूलाल राणा नि.पु. के साथ विभिन्न टीमों का गठन किया जाकर घटना के अतिशीघ्र खुलासा करने के निर्देश प्रदान किये गये। इस गठित टीमों द्वारा लगातार अज्ञात मुलजिमानों के बारे में जानकारी प्राप्त कर व त्वरित गति से आसूचना का संकलन तथा पूर्व की घटना की जानकारी प्राप्त करने के बाद थाना क्षेत्र व ग्राम साथिन व आसपास के ऐरिया में तलाश की। दौराने तलाश टीम द्वारा प्राप्त आसूचना व प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर श्रीमति संतोष पत्नि श्री राजूराम देवासी निवासी साथीन थाना पीपाड़शहर की भूमिका सदिग्ध लगी।
जिस पर साथीन गांव की महिला संतोष पत्नि राजू राम देवासी दस्तयाब किया जाकर मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर बताया की उसने बालक नरेश कुमार पुत्र कल्ला राम जो की अपने नाना गोरधन राम देवासी के घर साथीन रहता था। उस लडके के मामा दिनेश और मेरे (महिला संतोष) के प्रेम-प्रसंग थे। दिनेश का मुकलावा 12 फरवरी 2022 को होने वाला था, संतोष इस कारण से नाराज थी, जिस कारण इस मुकलावे को रुकवाने के लिए दिनेश के भाणेज नरेश को मारना चाहती थी ताकि उसके मुकलावा में विघ्न पड़े और मुकलावा नही हो बाद में महिला संतोष दिनेश के साथ अपना घर बसाना चाहती थी। इसके लिए महिला नें लडके को बुलाकर अपने ओढ़नी से मुँह बांधकर कुंट (धारदार हथियार) से बार-बार मृतक के नरेश के मुॅह व सिर पर वार कर निर्मम हत्याकर दी। बाद में आटे के कट्टो में लाश को डाल कर कट्टे का मुँह एक और ओढ़न से बांध कर तगारी (प्लास्टिक के टब) में डाल कर मंदिर के पीछे डाल दिया।
उक्त घटना का महिला द्वारा स्वयं द्वारा स्वीकार करने पर तथा संकलित तथ्यों व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महिला श्रीमति संतोष पत्नि श्री राजूराम देवासी निवासी साथीन थाना पीपाड़शहर को दस्तयाब कर गहन अनुसंधान कर इस 12 वर्षीय मासूस की निर्मम हत्या के मुकदमें में गिरफ्तार किया जाकर ब्लाइड मर्डर के मुकदमें का 08 घण्टे में पर्दाफाश किया गया।

*गिरफ्तार मुलजिमा -*
श्रीमति संतोष पत्नि श्री राजूराम देवासी उम्र 30 वर्ष निवासी साथीन थाना पीपाड़शहर

*टीम का विवरण -*

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा उक्त घटना का पर्दाफाश करने की कार्यवाही के लिये *बाबुलाल राणा नि0पु0 थानाधिकारी पीपाड़ शहर, जिला स्पेशल टीम के अमानाराम सउनि श्रवणकुमार, चिमनाराम, मोहनराम, मदनलाल, भवानीचौधरी व पुलिस थाना पीपाड़शहर के सज्जनसिंह उनि, रामखिलाड़ी सउनि., भागीरथ बुडकिया हैड कानि, कानि. श्रीराम, सुरेश, देदाराम, कमलेश, महावीर प्रसाद, अशोक, दौलत, आशा बाई, हेमराज, जयराम, संजयकुमार, तीर्थकुमार, रविप्रकाश* की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनको पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.