गोंडा 03 फरवरी *सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हुई मौत*
कर्नलगंज,गोण्डा। थाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गोंडा लखनऊ राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक करीब 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला मुख्यालय भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना गोंडा-लखनऊ राजमार्ग स्थित ग्राम गोनवा के निकट की है। जहां मंगलवार की शाम गोंडा की तरफ से आ रहे ग्राम सिकिहा निवासी शेष गोस्वामी उम्र करीब 55 किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये थे,जिन्हें आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये गोंडा भेज दिया है। गांव के निवासी अधिवक्ता मातासहाय गोस्वामी ने बताया कि शव को गांव लाकर अंतिम संस्कार किया गया है। उक्त संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*