हनी हत्याकांड का चौथा आरोपी पुलिस रिमांड पर
हनी को घर से बुलाया था चौथे आरोपी कृष्ण कुमार ने
अबोहर, 2 फरवरी (शर्मा): डीएसपी संदीप सिंह, नगर थाना के प्रभारी गुरचरण सिंह ने बताया कि हनी को घर से बुलाकर उस पर हमला करवाने वाला चौथा आरोपी कृष्ण कुमार उर्फ कृषि पुत्र बलकार सिंह वासी अन्नी दिल्ली फाजिल्का को काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को न्यायाधीश हरप्रीत सिंह की अदालत में पेश किया गया। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उन्होंने बताया कि बाकी आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस पार्टी द्वारा छापामारी जारीहै। जल्द ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
गौरतलब है कि अबोहर हनी हत्याकांड के दो आरोपी आकाशदीप पुत्र वीरचंद वासी पैंचावाली व साजन पुत्र हंसराज वासी पैंचावाली को काबू करने में सफलता हासिल की थी। नगर थाना पुलिस ने मृतक हनी के भाई सन्नी के बयानों के आधार पर पहले चार लोगों के खिलाफ 302, 34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में फाजिल्का के एसएसपी सचिन गुप्ता, एसपीडी अजयराज सिंह, डीएसपी संदीप सिंह ने इस मामले में खुलासा करते हुए बताया कि हनी की पत्नी सिमरन का पुराना प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया है। सिमरन रानी तीन महीने की प्रेगनैंट है जो जुड़वां हैं। एकतरफा प्यारे में अंधे युवक आकाशदीप ने एक साजिश के तहत हनी की हत्या की थी। इस मामले में पुलिस ने धारा 302, 148, 149, 120बी के तहत अन्य लोगों के नाम का खुलासा किया है जिसमें मिलन पुत्र तोती सिंह वासी राठौड़ावाली फाजिल्का, सुनील कुमार उर्र्फ सन्नी पुत्र जोगिंद्र सिंह वासी लाधुका, मंगा पुत्र बिट्टु सिंह वासी लल्ला बस्ती जलालाबाद हालाबाद राठौड़वाला मोहल्ला फाजिल्का, कृष्ण कुमार पुत्र नामालूम वासी फाजिल्का, हैरी पुत्र हुशियार सिंह वासी डैड रोड फाजिल्का, गौरव उर्फ गुरप्रीत सिंह पुत्र सावन सिंह वासी घुरका फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
फोटो:1, आरोपी व पुलिस पार्टी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*